हरियाणा

आशा कार्यकर्ताओं को दी कानूनी जानकारी

एम डी डी आफ इंडिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर तथा जिला स्वास्थ्य विभाग झज्जर के संयुक्त तत्वावधान में सिविल सर्जन कार्यालय  झज्जर में जिला स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं के साथ बाल विवाह मुक्त जिला बनाने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

झज्जर, (ब्यूरो): एम डी डी आफ इंडिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर तथा जिला स्वास्थ्य विभाग झज्जर के संयुक्त तत्वावधान में सिविल सर्जन कार्यालय  झज्जर में जिला स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं के साथ बाल विवाह मुक्त जिला बनाने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को बाल विवाह निषेध अधिनियम तथा बाल श्रम कानून  के  विषय में विस्तार से बताया गया। उन्हें बताया गया कि बाल विवाह तथा बाल श्रम दोनों ही गंभीर समस्याएं हैं जिसके चलते बच्चों से उनका बचपन छीन जाता है तथा उनके सपने भी पूरे नहीं होते । जिला समन्वयक  आशा वर्कर सतपाल शर्मा ने कहा कि बाल विवाह निषेध अधिनियम की सभी आशा कार्यकर्ताओं को पुरी जानकारी होनी ताकि वह एम डी डी आफ इंडिया के साथ मिलकर बाल विवाह मुक्त भारत को लेकर आयोजित कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दिखा सके। ब्लाक समन्वयक आशा वर्कर कविता ने कहा बाल विवाह को मिटाने के लिए हम सभी को एकजुटता के साथ चलना होगा तथा ज्यादा से ज्यादा जागरूकता अभियान चलाने होंगे तभी यह बुराई खत्म होगी। एम डी डी आफ इंडिया से जिला समन्वयक मनोज कुमार ने कहा कि एम डी डी आफ इंडिया संस्था पिछले एक साल से बाल विवाह मुक्त भारत बनाने की दिशा में कार्य कर रही है तथा गांव गांव में जाकर एम डी डी आफ इंडिया के कार्यकर्ता लोगों में बाल विवाह को लेकर जागरूकता ला रहे हैं इस कड़ी में एम डी डी आफ इंडिया विभिन्न हितधारकों के साथ मिलकर रैलियों, मीटिंग व शपथ दिलाकर लोगों में जागरूकता ला रहे ताकि सभी मिलकर बाल विवाह मुक्त भारत बनाने में अपनी भागीदारी निभा सके। इस अवसर पर एम डी डी आफ इंडिया से जिला समन्वयक मनोज कुमार, स्वास्थ्य विभाग से जिला समन्वयक आशा वर्कर सतपाल शर्मा, ब्लॉक समन्वयक आशा वर्कर कविता, अकाउंट असिस्टेंट वीणा, विकास के अलावा आशा वर्कर शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button