दिल्ली

PM मोदी 27 अप्रैल को रहेंगे गोवा के दौरे पर, चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के आलोक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के लिए गोवा के वास्को शहर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए तटीय राज्य में मोदी की यह पहली चुनावी रैली है।

पणजीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के आलोक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के लिए गोवा के वास्को शहर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए तटीय राज्य में मोदी की यह पहली चुनावी रैली है।

भाजपा ने उद्यमी पल्लवी डेम्पो और केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक को क्रमशः दक्षिण गोवा और उत्तरी गोवा निर्वाचन क्षेत्रों से मैदान में उतारा है, जहां सात मई को मतदान होगा। वास्को दक्षिण गोवा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। भाजपा के गोवा महासचिव दामू नाइक ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, “प्रधानमंत्री मोदी 27 अप्रैल को वास्को में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।”

भाजपा ने 2014 में दक्षिण गोवा सीट जीती थी। उत्तरी गोवा निर्वाचन क्षेत्र भाजपा का गढ़ है और श्रीपद नाइक 1999 से इस सीट से जीत रहे हैं। दामू नाइक ने विश्वास जताया कि भाजपा इस बार दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल करेगी।

Related Articles

Back to top button