PM मोदी ने ममता पर साधा निशाना, TMC पर SIR विरोध का आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर शनिवार को कुहासे की वजह से ताहेरपुर में नहीं उतर पाया. उसके बाद पीएम मोदी ने मोबाइल से सभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने वक्तव्य में टीएमसी और ममता बनर्जी की सरकार पर हमला बोला. उन्होंने राज्य की जनता से बीजेपी की डबल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि एक बार बीजेपी का मौका दें. उन्होंने कहा कि टीएमसी घुसपैठियों को बचाने के लिए SIR का विरोध कर रही है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले महीने बिहार ने विकास के लिए एनडीए सरकार को प्रचंड विजय दिलाया है. गंगाजी बिहार से बहते हुए बंगाल तक पहुंचती है. बिहार में बंगाल में भाजपा का विजय का रास्ता बना दिया है. बिहार ने जंगलराज को एक स्वर से नाकार दिया है. 20 साल बाद भाजपा-एनडीए को पहले से ही अधिक सीटें दी है. पश्चिम बंगाल में महाजंगल राज चल रहा है. उससे हमें मुक्ति चाहिए. पश्चिम बंगाल का बच्चा-बच्चा कह रहा है. पश्चिम बंगाल का हर गांव, शहर, हर गली और मोहल्ला कर रहा है. बाचते चाई, बीजेपी ताई..
ममता सरकार पर पीएम का हमला
उन्होंने कहा कि यहां ऐसी सरकार है, जो कमीशन में लगी रहती है. विकास से जुड़े हजारों रुपए के प्रोजेक्ट लटकी पड़ी है. उन्होंने कहा कि मोदी का विरोध करें, लेकिन जनता के सपनों का चूर-चूर करने का पाप नहीं करें. राज्य के प्रबुद्ध जनता से अपील कर रहा हूं कि यहां बीजेपी की डबल इंजन की सरकार बनाकर देखें.
उन्होंने कहा कि गोबैक के नारे लगाने वाले घुसपैठिए के लिए चुप हो जाते हैं. वे गोबैक मोदी के नारे लगाते हैं. यही टीएमसी का असली चेहरा है. टीएमसी घुसपैठिए का बचाने के लिए बंगाल में SIR का विरोध कर रही है.
खराब मौसम की वजह से नहीं लैंड कर पाया हेलीकॉप्टर
उन्होंने कहा कि मैंसर्वप्रथम क्षमाप्रार्थी हूं कि खराब मौसम की वजह से मेरा हेलीकॉप्टर नहीं उतर पाया. कुहासे की वजह से कुछ भाजपा कार्यकर्ता रेल हादसा के शिकार हुए हैं. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. जो घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की वह कामना करते हैं. हम उनके साथ हैं.
उन्होंने कहा कि नादिया वो भूमि है, जहां करुणा और भक्ति के स्वरूप चैतन्य प्रभु प्रकट हुए. पश्चिम बंगाल की यह भूमि बंकिम बाबू की भूमि है. ऋषि बंकिम ने वंदेमातरम के जरिए नई चेतना प्रकट की.
पीएम मोदी ने कहा किविकसित भारत की लक्ष्य की प्राप्ति में केंद्र सरकार हर देशवासी के साथ कंधा में कंधा मिलाकर चल रही है. सरकार ऐसी नीति बना रही है कि हर भाई-बहनों का सामर्थ्य बढ़े. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल को दो बड़े हाई-वे प्रोजेक्ट मिले हैं. इससे इस क्षेत्र की कोलकाता और सिलीगुड़ी की कनेक्टिविटी बेहतर होने वाली है.




