PM को अपशब्द पर बढ़ा विवाद, राहुल गांधी की तस्वीर को BJP समर्थकों ने बनाया पायदान

बिहार में कांग्रेस की एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने से नाराज बीजेपी नेता और विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी के समर्थकों ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर को पावदान में लगाकर उसका उपयोग किया. विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी ऐसा काम ही कर रहे हैं कि उनकी तस्वीर का इस तरह का उपयोग किया जाय. कुछ दिनों में हम टिश्यू पेपर में उनकी तस्वीर छपवाकर उसका उपयोग करेंगे.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को खुद नहीं पता कि वह क्या बोल रहे हैं और क्या नहीं बोल रहे हैं. युगपुरुष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता जी के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है.
अभद्र भाषा के विरोध में बीजेपी का मार्च
बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए कथित तौर पर इस्तेमाल किये गये अपशब्दों का मुद्दा शुक्रवार को तब सड़कों पर आ गया जब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं ने राज्य कांग्रेस मुख्यालय पर धावा बोल दिया, जिसके बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा क्फ सत्य की हमेशा जीत होती है.दो दिन पहले दरभंगा में माइक पर कथित तौर पर अपशब्द कहने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं राज्य की राजधानी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्य कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम तक मार्च निकाला और इस दौरान उनकी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हुई.
‘हम सत्य और संविधान की रक्षा करते रहेंगे’
सदाकत आश्रम से कुछ किलोमीटर दूर स्थित बीजेपी कार्यालय से मार्च का नेतृत्व करने वाले राज्य के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. राहुल गांधी, उनकी पार्टी और गठबंधन सहयोगियों को माफी मांगनी चाहिए. गांधी ने एक पोस्ट में अप्रत्यक्ष रूप से इस झड़प का जिक्र किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, सत्य और अहिंसा के आगे असत्य और हिंसा टिक ही नहीं सकते. मारो और तोड़ो, जितना मारना-तोड़ना है – हम सत्य और संविधान की रक्षा करते रहेंगे. सत्यमेव जयते.
कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को जोड़ना गलत
राहुल गांधी के साथ मौजूद कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा, जिसने भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, वह निंदा का पात्र है. लेकिन इस घटना से कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को जोड़ना गलत है. और हमारी पार्टी के राज्य मुख्यालय पर हुआ हमला निंदनीय है. हमें उम्मीद है कि बिहार सरकार आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी. यह स्पष्ट है कि वोटर अधिकार यात्रा की सफलता से बीजेपी बौखला गई है.
सुर्खियां बटोरने का प्रयास कर रही बीजेपी
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि हमने इस घटना की निंदा करने में जरा भी देर नहीं लगाई. लेकिन क्या बीजेपी ने पिछले कुछ वर्षों में अपने शीर्ष नेताओं, जिनमें खुद प्रधानमंत्री भी शामिल हैं, द्वारा की गई कई अभद्र टिप्पणियों के लिए कभी माफी मांगी है? वे महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे के अनुयायी हैं. मनोज झा ने कहा कि आज वे गोलियां नहीं चला सकते थे, इसलिए उन्होंने लाठियां भांजीं. उन्होंने दावा किया कि यह बीजेपी द्वारा सुर्खियां बटोरने का प्रयास है.
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर लिखा कि वोटर अधिकार यात्रा की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाई बीजेपी ने एक बार फिर हमें डराने-धमकाने के लिए अपने गुंडों को उतार दिया है. पटना स्थित हमारे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम पर एक कैबिनेट मंत्री और अन्य बीजेपी नेताओं के नेतृत्व में किया गया हमला कायरतापूर्ण कृत्य है.उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस को इस अपराध के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.




