हरियाणा

नीता महता की स्मृति में रोपित की त्रिवेणी

भिवानी, (ब्यूरो): भगत सिंह चौक पर पर्यावरण हितैषी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नीता मेहता की स्मृति में उनके पति प्रेम प्रकाश मेहता और पुत्र अमरदीप मेहता ने एक त्रिवेणी का रोपण किया। त्रिवेणी रोपण कार्यक्रम का नेतृत्व पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने किया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पौधारोपण एक ऐसा कार्य है, जो ना सिर्फ हमारी आने वाली पीढिय़ों के लिए जीवनदायिनी है, बल्कि यह किसी की याद को चिरस्थायी बनाने का भी सबसे सुंदर तरीका है। कार्यक्रम के दौरान प्रेम प्रकाश मेहता ने अपनी दिवंगत पत्नी को याद करते हुए कहा कि नीता हमेशा प्रकृति से जुड़ी हुई थीं और पेड़-पौधों से उन्हें बहुत लगाव था। उनकी स्मृति में त्रिवेणी लगाना, उनके जीवन के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का एक छोटा सा प्रयास है। उनके पुत्र अमरदीप मेहता ने भी इस पहल पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह त्रिवेणी उनकी मां की याद को हमेशा हरा-भरा रखेगी। इस अवसर पर प्रेम माली, संजीव माली, भूविका सरदाना और पर्यावरण प्रेमी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button