हरियाणा

लायनस क्लब भिवानी सिटी द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

भिवानी,(ब्यूरो): लायन क्लब भिवानी सिटी ने सेवा सप्ताह के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए स्थानीय लिटिल हार्टस इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में 51 फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन त्रिलोक चन्द गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए तथा क्लब के प्रधान लायन प्रदीप जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए लायन डॉ. संजय गोयल ने बताया कि आज किया गया पौधारोपण आने वाली पीढिय़ों के लिए एक उपहार है। इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल हरियाली बढ़ाने में सहायक हैं, बल्कि समाज को प्रकृति के प्रति जागरूक करने में भी अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि फलदार पौधों से भविष्य में समाज को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। मुख्य अतिथि ने लायन क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पेड़ों से ही हम सबको जीवन मिला है। बिना पेड़-पौधों के हमारा जीवन अधुरा है। पृथ्वी को हरा-भरा करना है तो हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने चाहिए। प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में ऐसे प्रयासों की अत्यंत आवश्यकता है। हमें नियमित रूप से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए। क्लब अध्यक्ष लायन प्रदीप जैन ने अपने संबोधन में कहा, जिस प्रकार शरीर को पोषण के लिए भोजन की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधों की आवश्यकता है। वे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोखकर हमें प्राणवायु प्रदान करते हैं। पौधारोपण के साथ-साथ उनका संरक्षण भी हमारी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में विद्यालय के महासचिव संजय गोयल, एम.डी. पवन गोयल व भावना गोयल, प्रबंधक सतीश गोयल व रवि गोयल तथा क्लब के कई पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे, जिनमें विशेष रूप से लायन ललित अग्रवाल, लायन सुरेश केडिया (सचिव), लायन प्रमोद मिण्डुका (कोषाध्यक्ष), लायन संजय अग्रवाल, लायन अशोक तायल, लायन पूनम बजाज, लायन पवन अग्रवाल, लायन अजय बंसल, लायन अजय गर्ग, लायन अमित बंसल, लायन राजीव गर्ग, लायन लक्ष्मीकांत, लायन संजीव कौशिक, लायन राजेश गुप्ता, लायन प्रदीप अग्रवाल, लायन कमल बंसल, लायन पी.आर. बंसल, लायन मोहन तलवार सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं समाजसेवी शामिल रहे। सभी ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को जारी रखने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button