उत्तर प्रदेश

काशी जाने का बना रहे हैं प्लान? जानें आज का मौसम और किन बातों का रखें ध्यान

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 4 नवंबर को मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है. दिन का तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. जबकि रात में तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बात करें आर्द्रता की तो ये हल्की-मध्यम रह सकती है. मौसम के मिजाज को देखते हुए अगर आप काशी में घाटों या बाहरी स्थानों पर घूमने का प्लान करेंगे तो आसमान में सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे. बारिश की कोई संभावना नहीं है, लिहाजा बाहर घूमने के लिए अच्छा दिन है.

बात करें आने वाले दो दिनों के मौसम की तो 5 नवंबर को करीब दिन में 30 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान करीब 16 से 19 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. जबकि 6 नवंबर को दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और रात में 17 से 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कुलमिलाकर मौसम साफ रहेगा. बारिश की बहुत कम संभावना है.

मौसम के मिजाज को देखते हुए लोगों के लिए सुझाव

मौसम के मिजाज को देखते हुए आम लोगों के लिए सुझाव है कि दिन के समय हल्के कपड़े पहनना सही रहेगा क्योंकि तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. सुबह-और रात में ठंड महसूस हो सकती है, इसलिए हल्की जैकेट या हल्के ऊनी कपड़े पहनें. लंबे समय तक धूप में रहने से थकावट हो सकती है, इसलिए बीच-बीच में छांव में रहें या धूप से बचें. आज का एयर क्वालिटी इंडेक्स – (AQI) जानने के लिए यहां क्लिक करें.

घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इन बातों का रखें ख्याल

अगर आप बाहर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि सूरज निकलने पर अच्छी रोशनी मिलेगी, इसलिए समय-समय पर पानी पिएं. शाम के समय मौसम ठंडा होने की संभावना है तो स्वास्थ्य के लिहाज से गरम पेय लें. किसानों के लिए सुझाव ये है कि खेत में काम के लिए दिन का समय अनुकूल रहेगा. अगर खेत में सिंचाई का समय तय नहीं हुआ है तो ध्यान रखें कि दिन साफ रहेगा इसलिए दोपहर में भारी पानी देकर दिन में सूरज में तेज न तो हो सुबह देना बेहतर रहेगा.

Related Articles

Back to top button