Life Style

दिवाली की छुट्टियों में घूमने का प्लान? इन खूबसूरत जगहों के नजारे देखकर लौटने का मन नहीं करेगा

 दिवाली का त्योहार रोशनी, उमंग और खुशियों से भरा होता है. इस खास पर्व को सभी बड़े हर्षो-उल्लास के साथ मनाते हैं. घर में दीए, लाइट्स और रंगोली से सजाया जाता है. मार्केट में भी दिवाली की एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है. इस बार तो दिवाली और भी खास होने वाली है. दिवाली पर लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है. सोमवार 20 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा.

शनिवार, रविवार और सोमवार….3 दिन की छुट्टी में अक्सर लोग सोचते हैं कि इस साल दिवाली के जश्न किसी दूसरी जगह मनाया जाए. देश में कई ऐसे राज्य और शहर हैं जहां कि दिवाली काफी पॉपुलर है. अगर आप भी इस बार दिवाली का जश्न मनाने के लिए कोई जगह ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है. यहां हम आपको देश के उन शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं, दिवाली की अलग ही रौनक देखने को मिलती है.

अयोध्या में देखें दिवाली का अद्भुत नजारा

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दिवाली का पर्व बड़े ही शानदार तरीके से मनाया जाता है. अयोध्या को श्री राम की जन्मभूमि है. ऐसे में वहां दिवाली की एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है. राम मंदिर में करीब 1 लाख दीए जलाए जाते हैं. ये नजारा देखने लायक होता है. इस बार आप भी इस भव्य नजारे को देख सकते हैं.

जयपुर में दिवाली की रौनक

राजस्थान के जयपुर में भी दिवाली का जश्न काफी बड़े लेवल पर मनाया जाता है. यहां मार्केट को लाइट्स से ऐसे सजाते हैं मानों किसी दुल्हन को सजाया गया हो. जयपुर के हर कोने में आपको दिवाली की धूम देखने को मिलेगी. इसके अलावा शाही और ऐतिहासिक स्थलों पर भव्य सजावट की जाती है, जो और खूबसूरत हो जाते हैं. यहां आपको स्वादिष्ट मिठाईयों के भी कई ऑप्शन मिल जाते हैं. आप दिवाली पर यहां आकर हवा महल, सिटी पैलेस और आमेर के किले से पूरे जगमगाते शहर का मनमोहक नजारा देख सकते हैं.

गुजरात की दिवाली

गुजरात की दिवाली भी बेहद खास होती है. विक्रम संवत कैलेंडर के अनुसार दिवाली पर नए साल की शुरुआत होती है. गुजरात में दिवाली के बाद आने वाले दिन को बेस्तु वरस के रूम में मनाया जाता है, जो व्यापारियों के लिए एक नए वित्तीय वर्ष की शुरुाआत का भी प्रतीक है. इसके अलावा गुजरात को लाइट्स से जगमगाता रहता है.

सपनों के शहर मुंबई में दिवाली

दिवाली के त्योहार पर सपनों का शहर मुंबई भी जगमगा उठता है. यहां आप मरीन ड्राइव पर आतिशबाजी का मनमोहक नजारा देख सकते हैं. ऊंची-ऊंची बिल्डिंग पर लाइट्स लगी होती है और सड़क पर दीए सजाए जाते हैं. मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भी दिवाली के उत्सव का जश्न मनाया जाता है.

गोवा में भी दिवाली का जश्न

गोवा सिर्फ बीच और अपनी नाइट लाइफ के लिए ही नहीं बल्कि दिवाली के जश्न के लिए भी जाना जाता है. यहां दिवाली को नरकासुर वध के उत्सव के रूप में मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि, इस दिन श्रीकृष्ण द्वारा नरकासुर के वध हुआ था. ऐसे में गोवा में नरकासुर के पुतले जलाए जाते हैं. पुतला दहन के बाद घरों में दीए जलाए जाते हैं और एक दूसरे को गिफ्ट देकर फेस्टिवल विश करते हैं.

Related Articles

Back to top button