हरियाणा

खालसा पंथ सर्जना दिवस को बड़ी ही श्रद्धा के साथ मनाया पीवहु पाहुल खंडेधार होए जन्म सुहेला

गुरुद्वारा साहिब में लगे निशान साहिब का चोला भी बदला गया

भिवानी, (ब्यूरो): भिवानी गुरुद्वारा सिंह सभा की संगत की तरफ से वैशाखी पर्व एवं खालसा पंथ सर्जना दिवस को बड़ी ही श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री गुरुद्वारा परिसर में श्री सुखमनी साहिब पाठ के भोग डाले गए व शब्द कीर्तन उपरांत लंगर भी बताया गया। इससे पूर्व गुरुद्वारा साहिब में लगे निशान साहिब का चोला बदला गया। जिसकी सेवा इंदरमोहन की और से की गई थी। गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथि प्रेम सिंह ने बताया कि बैसाखी वाले दिन श्री आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की सिर्जना करके दशम पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने एक क्रांतिकारी संदेश दिया था तथा भारत देश की जनता में एक नई आत्मा डाली थी। गुरु जी ने आज के दिन हजारों की संख्या में से एक-एक करके 5 सिरो की मांग की थी। बाद में इन सिखों को अपने हाथों से अमृतपान करवा कर पांच प्यारों की उपाधि दी थी और खालसा पंथ की स्थापना की । इन पांच प्यारों में भाई दयासिंह , भाई धर्म सिंह, भाई साहिब सिंह,भाई मोहकम सिंह व भाई हिम्मत सिंह शामिल थे। इसी कड़ी में पुरानी देवसर चुंगी स्थित गुरद्वारा सिंह सभा मे भी सुखमनी साहिब के पाठ का भोग डाला गया व शब्द-कीर्तन के बाद लंगर भी चलाया गया। इस अवसर पर सरदार इंद्रमोहन सिंह , बलविंदर सिंह, अवतार सिंह, संजय अग्रवाल ,मनप्रीत खन्ना ,भरत कामरा ,विजय कुमार, प्रेम कुमार मुटरेजा, कमलदीप सिंह, बलदेव सिंह फोरमैन ,खरेतीलाल बत्रा, इंदु बाला ,अमरजीत कौर ने सेवा की।

Related Articles

Back to top button