देश को एक करने चले पेजेश्कियान… खामेनेई के दुश्मनों से करेंगे बात
इजराइल के साथ चले 12 दिनों की लड़ाई के बाद ईरान लगातार देश में मौजूद जासूसों की तलाश कर रहा है और उन्हें गिरफ्तार कर रहा है. ईरान में इजराइल एक बहुत बड़ा खुफिया जाल है, जिसको रोकना ईरान के लिए बेहद मुश्किल है. इजराइल के लिए जासूस नेटवर्क बनाने में ईरान शासन के विरोधी, विपक्ष के लोग अहम भूमिका निभाते हैं. अब पेजेश्कियान इन्हीं लोगों से सुलह करने की फिराक में हैं.
ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन ने कहा है कि देश की सरकार विपक्षी नेताओं से बात करने के लिए तैयार है. इसकी शुरुआती जानकारी से लग रहा है कि ईरान विदेश में मौजूद ईरान के विपक्षी नेताओं से बात करने जा रही है. सरकार की इस पहल के बाद सोशल मीडिया पर ईरानी नागरिकों की ओर से कई प्रतिक्रियाएं आई है. जिसमें लोगों ने कहा है कि पेजेश्कियान को सबसे पहले ईरान की जेलों में बंद विपक्षी नेताओं से बात करनी चाहिए.