हरियाणा

ऑन द स्पॉट थीम बेस आर्ट एंड पेंटिंग कंपटीशन में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

शिक्षक कमल शर्मा को जिला शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मानित

भिवानी ,(ब्यूरो): राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहड़ भिवानी में आज जिला स्तरीय ऑन द स्पॉट थीम बेस आर्ट एंड पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता ऑन द स्पॉट थीम बेस्ड आयोजन की गई। जिसका शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी डॉ निर्मल दहिया के साथ जिला समन्वयक सांस्कृतिक संजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ अनिल गौड़ पहुंचे।
यह प्रतियोगिता माध्यमिक शिक्षा विभाग पंचकूला हरियाणा के तत्वाधान में आयोजित की गई।प्रतियोगिता लगभग 6 थीम आयोजित की गई जिसमें वर्ली आर्ट, फ्री हैंड आर्ट, स्टेपलिंग आर्ट, कैलीग्राफी, डूडलिंग आर्ट, मांडना आर्ट आदि विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. निर्मल दहिया ने कहा आर्ट के बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती। प्रकृति ने प्रत्येक वस्तु को सुव्यवस्थित तरीके से बनाया है जो कला का ही रूप है। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 की लड़कियों ने भाग लिया और विभिन्न कलाओं की सुंदर कलाकृतियां बनाई जो इनकी मेहनत अनु अनुशासन को दर्शाती है।
डॉ अनिल गौड़ ने बच्चों को संबोधित करते कला अनुशासन की पहचान है। बिना कला के इस सुंदर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। प्रकृति का कण कण भगवान की सुंदर कला और प्रकृति का संगम है।
जिला समन्वयक सांस्कृतिक संजय कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सभी सातों खंडों के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने बहुत ही उत्साह दिखाया और सुंदर-सुंदर कलाकृतियां बनाई।
राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहड़ के प्राचार्य राजेश शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की उन्होंने बताया कि यह एक बेहतरीन प्रतियोगिता है जिसमें बच्चे अपनी कल्पनाओं को ब्रश और कलम के माध्यम से आकृति का रूप दे सकते हैं इससे हमें पता चलता है कि बच्चों की मनोस्थिति कैसी है और वह किस प्रकार अपने सपनों को रंग देते हैं।
प्रतियोगिता के परिणाम की जानकारी देते हुए कमल शर्मा ने बताया कि वर्ली आर्ट में प्रथम पायल गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मानहेरू, द्वितीय मानसी पीएम श्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल बजीना, तृतीय काजल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालवास तथा सांत्वना पुरस्कार अंतिम गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नवा राजगढ़ ने प्राप्त किया। स्टेपलिंग आर्ट में प्रथम अंजलि गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गजरानी, द्वितीय दीपांशी गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मानहेरू, तृतीय अंजलि पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बजीना तथा सांत्वना मोनिका पीएम श्री गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवानी ने प्राप्त किया। डूडलिंग आर्ट में प्रथम खुशी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गजरानी, द्वितीय हिना पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल लेघा, तृतीय आरपीएस श्री गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवानी तथा सांत्वना पुरस्कार खुशबू गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सांडवा ने प्राप्त किया। फ्री हैंड प्रतियोगिता में प्रथम हिना गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालवास, द्वितीय पूर्वा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सांगा, तृतीय स्थान अनुषा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नवा राजगढ़ तथा सांत्वना पुरस्कार मैत्री गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बापोड़ा ने प्राप्त किया। मांडना आर्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिमांशी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पलुवास द्वितीय स्थान भावना गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवानी, तृतीय सिमरन गवर्नमेंट हाई स्कूल दुर्जनपुर तथा सांत्वना पुरस्कार भूमिका गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मांनहेरू ने प्राप्त किया। कैलीग्राफी आर्ट में प्रथम स्थान सिमरन पीएम श्री गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवानी, द्वितीय स्थान शबनम गवर्नमेंट गर्ल हाई स्कूल लोहानी, तृतीय स्थान कशिश गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालवास तथा सांत्वना पुरस्कार नेहा पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल लेघा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन मानसी शर्मा ने किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रवक्ता फाइन आर्ट तरुण कुमार, बबीता कुमारी, रितु परमार ने निभाई। इस अवसर खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रभा, अनिल हलवासिया, प्रवेश गौतम, कमल शर्मा, मानसी शर्मा, पूनम, पंकज रानी सहित अनेक अध्यापक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button