ट्रेन में चढ़ा लंगूर, विंडो सीट पर बैठकर रांची तक की यात्रा, वायरल हुईं तस्वीरें

झारखंड में रेलवे की सेवा का उनयोग न सिर्फ इंसानों बल्कि जानवरों के द्वारा भी किया जा रहा है. चौकिए मत! यह सच है. झारखंड के सिल्ली स्टेशन से एक लंगूर खड़कपुर-रांची लोकल ट्रेन में सवार हो गया. फिर विंडो सीट पकड़कर, आम यात्रियों के साथ सफर करने लगा. बगैर किसी यात्री को नुकसान पहुंचाए लंगूर विंडो सीट पर बैठकर रांची स्टेशन पहुंच गया. इसके बाद लंगूर ट्रेन से उतरकर कहीं चला गया.
इधर लंगूर के लोकल ट्रेन में यात्री बनकर सफर करने की घटना चर्चा का विषय बन गयी. हालांकि सिल्ली और रांची के बीच सफर करने वाले यात्रियों के मुताबिक, अक्सर यह लंगूर सिल्ली और रांची के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन में सफर करता हुआ पाया जाता है. यात्रियों के मुताबिक, यह लंगूर सिल्ली के आसपास के जंगलों में रहता है. लंगूर भोजन की तलाश में ट्रेन में सवार होकर रांची आता है.
कई यात्रियोंं ने लंगूर को देखा
लंगूर बेहद ही शांतिपूर्ण तरीके से बिना किसी यात्री को परेशान किए हुए चुपचाप ट्रेन की विंडो सीट पकड़कर बैठता है. रांची में इधर-उधर घूमकर अपनी मनपसंद की चीजों को खाने के बाद दोबारा यह लंगूर लोकल ट्रेन में सवार होकर सिल्ली स्टेशन लौट जाता है. कई यात्रियों ने इस लंगूर की गतिविधि को देखा है, इसीलिए अब उनके लिए यह बेहद साधारण बात हो गई है.
यात्री लंगूर के साथ ट्रेन में करते हैं सफर
अब यात्री बाकायदा इस लंगूर के साथ ट्रेन की सीट पर सहयात्री बनकर सफर करने में भी नहीं हिचकते. यात्रा के दौरान कई लोग लंगूर को अपने साथ लाया भोजन भी खिलाते हैं. सिल्ली और रांची के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन में सफर करने वाले लंगूर की फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. कुछ लोग कह रहे हैंं कि लंगूर वाकई इंसानों की तरह समझदार है, तभी तो ये सिल्ली स्टेशन से ट्रेन में सवार होता है और बीच में कहीं और ना उतरकर सीधे रांची स्टेशन ही उतरता है. फिर भोजन करने और सैर सपाटा करने के बाद वापस अपने घर लौट जाता है.
कुछ लोग चुटकी लेते हुए यह भी कह रहे हैं कि जीव-जंतु भी अब आधुनिक परिवहन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं, क्योंकि उन्हें भी पता चल गया है कि आधुनिक परिवहन का उपयोग कर बेहद आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जाया जा सकता है.