एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

दादरी में किसानों के समर्थन में उतरी फोगाट खाप, समाधान नहीं निकालने पर दी बडे़ निर्णय की चेतावनी

चरखी दादरी: हरियाणा और पंजाब के बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच फोगाट खाप भी किसानों के पक्ष में उतरी गई है। शनिवार को खाप प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में फोगाट खाप ने किसान आंदोलन का समर्थन किया। देशभर की खाप पंचायतों को एकजुट कर बड़ा फैसला लेने की चेतावनी दी है।

बता दें कि फोगाट खाप की कार्यकारिणी मीटिंग का आयोजन शनिवार को दादरी के स्वामी दयाल धाम पर प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान सामाजिक कुरीतियों को लेकर मंथन किया गया, वहीं किसान आंदोलन को लेकर भी चर्चा की गई। मीटिंग में सर्वसम्मति से फोगाट खाप ने किसान आंदोलन का समर्थन किया।

मीटिंग के बाद प्रधान ने बताया कि पिछले काफी समय से किसान अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण हरियाणा-पंजाब बार्डर पर डटे हुए हैंं। सरकार की हठधर्मिता के चलते किसानों ने दिल्ली तक पैदल मार्च कर पहुंचकर सरकार से बात करने की बात भी कही। पैदल मार्च के दौरान सरकार के इशारे पर किसानों पर लाठीचार्ज कर दर्जनों किसानों को घायल करने की निंदा की।

नवनियुक्त खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों का मसला सरकार सुलझाना नहीं चाहती है। सरकार से मांग करते हुए कहा कि किसानों को दिल्ली जाने से न रोके, दिल्ली में बैठकर उनकी मांगों का समाधान करना चाहिए। अगर ऐसा ही रहा तो देशभर के खापों को एकजुट कर किसानों के पक्ष में पंचायत खापें बड़ा फैसला लेने पर मजबूर होंगी।

Related Articles

Back to top button