पीएफटीआई ने “वन नेशन, वन इलेक्शन” का किया समर्थन

न्यूज़ डेस्क हरियाणा। गुरुग्राम । विवेक भाटिया । प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ़ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (पीएफटीआई) द्वारा शनिवार देर शाम गुरुग्राम के क्लब कापड़ी में आयोजित मासिक बैठक में “वन नेशन, वन इलेक्शन” विषय पर गहन चर्चा हुई। इस बैठक में उद्योग एवं व्यापार जगत के प्रतिष्ठित व्यक्तियों एवं राजनीतिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में गुरुग्राम की नवनिर्वाचित मेयर श्रीमती राजरानी मल्होत्रा और मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल उपस्थित रहे। इस दौरान फेडरेशन के वाइस चेयरमैन डॉ. एस.पी. अग्रवाल एवं पीएफटीआई टीम द्वारा मेयर को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य रूप से शहर में कूड़ा निस्तारण की समस्या के समाधान का आग्रह किया गया है।
बैठक में विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों ने वन नेशन, वन इलेक्शन का समर्थन किया और इसे देश और उद्योग जगत के हित में बताया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा, देशभर में इस पहल के लिए अनुकूल वातावरण बनाना आवश्यक है। अलग-अलग समय पर चुनाव होने से सरकारी धन और संसाधनों की भारी बर्बादी होती है। यदि सभी चुनाव एक साथ कराए जाएं, तो यह धन बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास में निवेश किया जा सकता है।
उन्होंने आगे कहा, आज दुनिया में कुछ शक्तियां ऐसी हैं, जो भारत को बढ़ते हुए नहीं देखना चाहतीं। यही कारण है कि जब भी कोई सुधारात्मक कदम उठाया जाता है, उसे रोकने की कोशिश की जाती है। हमें इस नकारात्मक नैरेटिव को तोड़ना होगा और वन नेशन, वन इलेक्शन की सच्चाई को जनता तक पहुंचाना होगा। यह केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि आर्थिक सुधार भी है। इससे हर स्तर पर नीतिगत स्थिरता बढ़ेगी और निवेशकों का विश्वास मजबूत होगा।
इस मौके पर प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ़ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के मुख्य संरक्षक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री बोधराज सिकरी ने वक्ता के तौर पर कहा, कि देश में आर्थिक स्थिरता और विकास के लिए हमें वन नेशन, वन इलेक्शन की पहल का समर्थन करना चाहिए। यह एक दूरदर्शी कदम है, जिससे राष्ट्र को लाभ होगा।
उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों के विचार…
पीएफटीआई के संरक्षक एवं बजाज मोटर्स के एमडी श्री वीपी बजाज ने कहा, वन नेशन, वन इलेक्शन न केवल देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुचारू बनाएगा, बल्कि उद्योग जगत को भी स्थिरता, आर्थिक बचत और दीर्घकालिक नीति लाभ प्रदान करेगा। इस पहल से व्यापार और निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार होगा, जिससे भारत वैश्विक स्तर पर और अधिक प्रतिस्पर्धी बन सकेगा।
फेडरेशन के संरक्षक श्री हरीश घई ने कहा, यह पहल देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी और उद्योगों को दीर्घकालिक योजना बनाने में सहायता करेगी।
प्रोग्रेसिव फेडरेशन के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आर.एल. शर्मा ने कहा, वन नेशन, वन इलेक्शन उद्योग जगत के लिए एक सकारात्मक कदम है, जिससे नीति-निर्माण और क्रियान्वयन में स्थिरता आएगी।
विंडसर चॉकलेट के ओनर श्री मुनीश गुप्ता ने कहा कि निरंतर चुनावी प्रक्रिया से व्यापार प्रभावित होता है। यदि सभी चुनाव एक साथ होते हैं, तो इससे बाजार में स्थिरता आएगी और व्यापार में वृद्धि होगी।
बुटीक इंटरनेशनल के ओनर श्री रमनदीप सिंह ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन देश को आगे बढ़ाने, देश में आर्थिक स्थिरता लाने और अलग-अलग चुनाव में व्यय होने वाली धन की बर्बादी को रोककर देश के विकास की नई पटकथा लिखने की है। हम इसके स्वागत को तैयार हैं।
वन इलेक्शन से उद्योग जगत को यह लाभ…
• दीर्घकालिक निवेश और विस्तार को प्रोत्साहन मिलेगा
• विकास परियोजनाओं और औद्योगिक योजनाओं पर निर्बाध कार्य संभव होगा
• बाजार में स्थिरता बनी रहेगी, जिससे निवेशकों को फायदा होगा
• चुनावी खर्च में कटौती से बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास में निवेश बढ़ेगा
• श्रमिकों और प्रशासनिक संसाधनों का अधिक प्रभावी उपयोग होगा
• उद्योगों को बेहतर योजना और स्थिरता मिलेगी
इस अवसर पर विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे जिनमें मानेसर इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री विनोद गुप्ता, हरियाणा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के चेयरमैन किशन कपूर, दौलताबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन से विनय गुप्ता, अंसल पायनियर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के महासचिव कंवर सिंह जून प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
मासिक बैठक में पीएफटी की ओर से बोधराज सीकरी, हरीश घई, वी.पी. बजाज, दीपक मैनी, डॉ. अंशुल धींगड़ा, आर.एल. शर्मा, डॉक्टर एस.पी. अग्रवाल, पी.के. गुप्ता, डी.पी. गौड़, संजय जैन, राकेश बत्रा, अमन गुप्ता, नरेश गुप्ता, राजेंद्र सैनी, विनोद अग्रवाल, विकास गुप्ता, विनय गुप्ता, संजीव मैनी, आर.एस. यादव, एयर वाइस मार्शल एल.एन. शर्मा, सतीश अग्रवाल वेद प्रकाश ग्रोवर, रजनीश निर्झर, राजेश तलवार, संजय खुराना, इंद्रजीत सिंह, सौरभ गुप्ता, देवेंद्र आहूजा, मोहन गुप्ता, आरती लंबा, कल्याणी सचान, रितु कटारिया, पूनम वर्मा, प्रदीप मोदी, वीरेंद्र कुमार, रणजीत सिंह, मुनीष गुप्ता, कृष्ण कपूर, कँवर सिंह जून, एल. एस. यादव, हेमंत, इंदरपाल बिश्नोई, राजन बत्रा, अतुल मित्तल सहित सैकड़ों की संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।