राष्ट्रीय

उधमपुर में बारिश-भूस्खलन का कहर, मलबे में पेट्रोल पंप तबाह,

उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बलिनल्लाह के पास रविवार शाम को बारिश के कारण भारी भूस्खलन हुआ. इस भूस्खलन की चपेट में आकर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित थर्ड के पास बना पेट्रोल पंप क्षतिग्रस्त हो गया. पहाड़ का मलबा पेट्रोल पंप के छत पर गिरा. इस वजह से पेट्रोल पंप की छत क्षतिग्रस्त हो गई.

हालांकि गनीमत रही की जब ये हादसा हुआ तो उस समय पेट्रोल पंप में कोई वाहन और कर्मचारी नहीं था. पेट्रोल पंप वालों ने सुरक्षा दीवार का निर्माण पहाड़ के साथ किया था, लेकिन भूस्खलन होने की वजह से पहाड़ से मिट्टी और पत्थर पेट्रोल पंप की छत पर आ गिरे. ये हादसा रविवार शाम सात बजे हुआ.

पेट्रोल पंप के मालिक ने क्या बताया?

पेट्रोल पंप के मालिक जय पाल सिंह जामवाल ने बताया कि ये हादसा शाम को साढ़े छह से सात बजे के आसपास हुआ. पास ही पहाड़ में दरार आ गई थी. इसके कारण पेट्रोल पंप पर लोड बहुत ज्यादा बढ़ गया था. इसी वजह से ये हादसा हुआ. ये जो आरसीसी गिरी है वो दीवार करीब 26 फीट थी.

भूस्खलन से कोई ज्यादा नुकसान नहीं

जय पाल सिंह जामवाल ने बताया कि भूस्खलन से कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. हमें दिख रहा था कि रहा था कि पहाड़ दरक रहा है, इसलिए हमने सारा सामान पहले ही यहां से हटा लिया था. यहां शिफ्ट में जो लड़के थे वो भी साइड में हो गए थे. हमने सेल भी बंद कर दी थी और और टैंकर भी रोक दिए थे. दमकल विभाग की गाड़ी भी यहां आ गई थी क्योंकि हमारे पास अभी कुछ स्टॉक पड़ा हुआ है.

पेट्रोल पंप के मालिक ने बताया कि कोई हादसा न हो हमने इसकी तैयारी भी कर ली थी. फिलहाल बता दें कि इस हादसे में किसी की घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन पेट्रोल पंप को नुकसान हुआ है.

Related Articles

Back to top button