हरियाणा

पानी को तरसे लोग! एक सप्ताह से सप्लाई ठप होने पर फूटा जनता का गुस्सा, विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी।

भिवानी। विद्या नगर निवासियों ने एक सप्ताह से पीने के पानी की आपूर्ति नहीं होने से जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध वीरवार को 54 फुट रोड पर प्रदर्शन किया। इस दौरान नागरिकों ने जमकर नारेबाजी की।

जन संघर्ष समिति के संयोजक कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि एक सप्ताह पहले विद्युत निगम के ठेकेदार के कर्मचारियों ने बिजली के खंभे 54 फुटा रोड जो वन विभाग के दफ्तरों के सामने पड़ता है, पर खड़े किए थे। खंभे खड़े करते हुए विभाग ने पीने के पानी की लाइन तोड़ डाली। इससे लाइन का सारा पानी रोड पर चल रहा है तथा सीवरेज लाइन में चला जाता है। ऐसे में पीने के पानी से परेशानी कालोनी निवासियों ने आरोप लगाया कि जब वे जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को टूटी लाइन जोड़ने की कहते हैं तो वे बिजली निगम का नाम लेते हैं कि वे लाइन को जुड़वाएंगे। वहीं बिजली निगम के अधिकारी जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की लाइन जोड़ने की जिम्मेदारी बता रहे हैं। दोनों विभागों का काम करने के समय आपसी तालमेल नहीं होने से इसका खामियाजा कालोनी वासियों को भुगतना पड़ रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को आगाह किया है कि टूटी हुई पानी की पाइप लाइन को शीघ्र जोड़ने का काम करें अन्यथा नागरिक उनके कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन धरना देने पर मजबूर होंगे। प्रदर्शन में विजय राठी, शांति देवी, चावली, शशी बाला परमार, सुखबीर सांगवान, फतेह सिंह थानेदार शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button