हरियाणा

मृत बच्चों की रहस्यमयी मौत, घर में देख लोग हुए हैरान

चरखी दादरी : चरखी दादरी में पति-पत्नी ने घर में अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। दोनों के शव घर में बने चौबारे में फांसी के फंदे पर लटके मिले। उनके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें पैसे के लेन-देन से संबंधित बातें लिखी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतकों की पहचान चरखी दादरी के बाढड़ा थाने के अंतर्गत गांव बेरला के निवासी विष्णु (35) और उनकी पत्नी संगीता (30) के रूप में हुई है। इनके 2 बच्चे हैं, जो अब अनाथ हो गए हैं। दंपती का गांव के ही एक व्यक्ति से रुपयों का लेन-देन था। इसे लेकर व्यक्ति इस दंपती पर लगातार दबा बना रहा था और धमकियां दे रहा रहा था। इससे परेशान होकर दंपती ने यह कदम उठाया। मौके से मिले सुसाइड नोट में दंपती ने इसका जिक्र किया है। लिखा है कि रुपए के लेनदेन में उनके साथ धोखा हुआ। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button