उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंराजनीतिराष्ट्रीय

अखिलेश यादव और राहुल गांधी की रैली में बवाल, बैरिकेडिंग तोड़ स्टेज पर पहुंचे लोग, मची भगदड़

नई दिल्ली, 20 मई। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार (19 मई) को I.N.D.I.A ब्लॉक की चुनावी जनसभा में जमकर हंगामा हुआ. इस सभा को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव संबोधित करना था, लेकिन बवाल के कारण दोनों का संबोधन नहीं हो सका.

फूलपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य के समर्थन में आयोजित इस संयुक्त रैली के दौरान मंच पर भारी अव्यवस्था की वजह से अखिलेश यादव और राहुल गांधी बिना भाषण दिए ही कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए. समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. रैली में हंगामे के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति हो गई.

बैरिकेड तोड़कर मंच पर चढ़ गए लोग
उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग बैरिकेड तोड़कर मंच पर चढ़ गए जिससे मंच पर जगह ही नहीं बची. उन्होंने कहा कि फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में पड़िला महादेव में आयोजित इस रैली में अखिलेश यादव और राहुल गांधी दोनों मौजूद थे, लेकिन दोनों ने ही सभा को संबोधित नहीं किया.

फूलपुर सीट से सपा उम्मीदवार हैं मैदान में
इंडिया गठबंधन ने इलाहाबाद सीट कांग्रेस को दी है जहां से उज्ज्वल रमण सिंह प्रत्याशी हैं. वहीं फूलपुर सीट से समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य को मैदान में उतारा है. इंडिया गठबंधन की रविवार को दो रैलियां प्रस्तावित थीं.

मुंगारी की रैली में राहुल का पीएम मोदी पर निशाना
फूलपुर के बाद दोनों नेता इलाहाबाद संसदीय सीट के मुंगारी क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा में पहुंचे. यहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 लोगों को अरबपति बनाया, हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाने जा रहे हैं. हम गरीब परिवारों की एक महिला के खाते में हर साल 1 लाख रुपये डालेंगे.’

‘किसानों का कर्ज माफ करेंगे’
उन्होंने कहा, ‘हमारी INDIA की सरकार किसानों को MSP की कानूनी गारंटी देगी और किसानों का कर्ज माफ करेगी. आज संविधान बचाने की लड़ाई है. BJP-RSS के लोग लगातार संविधान पर हमला कर रहे हैं, लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि कोई भी ताकत संविधान को खत्म नहीं कर सकती.’

वहीं, अखिलेश यादव ने कहा, ‘2024 का यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. एक तरफ, वो लोग हैं जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं. दूसरी तरफ, आप और हम हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं. मोदी सरकार में किसान की आय दोगुनी नहीं हुई, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन हमने किसानों के लिए MSP की गारंटी और कर्ज माफी का प्लान तैयार किया है.’

Related Articles

Back to top button