लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार इन फिल्मों का, 2026 में आने वाली 10 बड़ी हिट

हर साल कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देती हैं. कुछ को लेकर सालभर पहले से माहौल तगड़ा रहता है. जिनमें से कुछ अच्छी कमाई कर पाती है, तो कुछ का डिब्बागोल हो जाता है. जबकि, कुछ ऐसी फिल्में भी होती हैं, जिनके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते. पर रिलीज के बाद हर किसी की जुबां पर उस फिल्म का नाम चढ़ जाता है. अब साल 2025 को खत्म होने में कुछ ही दिन रह गए हैं. साथ ही हर साल की तरह अगले साल यानी 2026 में भी कई बड़ी-छोटी फिल्में आ रही हैं. जिन्हें लेकर माहौल काफी सॉलिड बना हुआ है. कोई खान्स का इंतजार कर रहा है, तो कुछ को रणबीर कपूर और सनी देओल का वेट है. आज आपको साल 2026 की 10 मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्मों के बारे में बताते हैं.
2026 की 10 मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्में
1. रामायण: रणबीर कपूर की अगली फिल्म का हर किसी को इंतजार है. आखिरी बार 2023 में दिखे थे, जब Animal रिलीज हुई थी. फिल्म ने दुनियाभर से 915 करोड़ का कारोबार किया था. हालांकि, उसके बाद से ही नीतेश तिवारी की RAMAYAN पर काम कर रहे हैं. फिल्म का बजट 4000 करोड़ रुपये बताया गया है. इस फिल्म का पहला पार्ट दिवाली पर रिलीज होगा. जबकि, 2027 में पार्ट 2 को लाने की तैयारी है. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और रॉकिंग स्टार यश रावण बन रहे हैं.
2. किंग: शाहरुख खान ने तीन बड़ी फिल्मों से 2023 में खूब गर्दा उड़ाया. इस वक्त किंग पर काम कर रहे हैं, जो उनकी अपकमिंग पिक्चर है. इस फिल्म से उनकी बेटी सुहाना खान भी थिएट्रिकल डेब्यू करती दिखेगी. इस फिल्म को भी अगले साल यानी 2026 में लाया जाएगा. जिसकी रिलीज डेट का फिलहाल ऐलान नहीं किया गया है. पर शाहरुख खान के जन्मदिन पर उनकी फिल्म से पहली झलक सामने आई थी.
3. धुरंधर 2: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने इस वक्त तूफान मचाया हुआ है. 22 दिनों में दुनियाभर से 1000 करोड़ का कारोबा3. धुरंधर 2:र कर लिया है. साथ ही फिल्म का मेन विलेन यानी अक्षय खन्ना ही रहमान डकैत बनकर छा गए. अब फिल्म के पार्ट 2 का इंतजार हो रहा है. जिसे ईद यानी 19 मार्च 2026 को रिलीज करने की ऐलान हो चुका है.
4. टॉक्सिक: यह रॉकिंग स्टार यश की अगली फिल्म है. KGF 2 के बाद इसी पिक्चर से वापसी कर रहे हैं. जो साल 2026 की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर बनी हैं. फिल्म को गीतू मोहनदास बना रही है. जिससे हाल ही में कियारा आडवाणी का लुक भी सामने आया था. यह फिल्म 19 मार्च, 2026 को आएगी. जिसका ईद के मौक पर धुरंधर 2 से क्लैश होगा.
5. जन नायगन: यह थलपति विजय की आखिरी पिक्चर है. जिसे 9 जनवरी, 2026 में रिलीज कर दिया जाएगा. कहा जा रहा है कि इस पिक्चर के बाद वो फुल टाइम पॉलिटिक्स में एक्टिव हो जाएंगे. यही वजह है कि फिल्म को लेकर माहौल तगड़ा है. पोंगल पर आ रही इस फिल्म की कई साउथ फिल्मों से टक्कर देखने को मिलेगी.
6. द राजा साब: यह प्रभास की अपकमिंग फिल्म है, जो 2026 पोंगल पर आ रही है. 9 जनवरी को इसका भी कई फिल्मों से क्लैश होगा. प्रभास के अलावा फिल्म में संजय दत्त और निधि अग्रवाल भी काम कर रही हैं. ‘कल्कि 2898एडी’ के बाद से ही प्रभास की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है.
7. इक्कीस: यह फिल्म पहले 25 दिसंबर, 2025 को आने वाली थी. पर फिर इसे पोस्टपोन कर दिया गया. अब अगले साल 1 जनवरी को रिलीज होगी. ‘इक्कीस’ धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है, जिसमें उन्हें फैन्स देख पाएंगे. हालांकि, फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल कर रहे हैं.
8. पराशक्ति: दरअसल 2026 पोंगल के दौरान तमिल भाषा की पीरियड ड्रामा फिल्म पराशक्ति भी आ रही है. जिसे लेकर काफी माहौल बना हुआ है. सुधा कोंगारा ने इसका डायरेक्शन किया है. जबकि, शिवकार्तिकेयन फिल्म में लीड रोल कर रहे हैं.
9. दृश्यम 3: मोहनलाल की दृश्यम 3 भी अगले साल ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. मोहनलाल अपनी फिल्म का काम कंप्लीट कर चुके हैं. जिसकी रिलीज डेट अबतक कंफर्म नहीं हुई है. पर यह पक्का है कि अगले साल यानी 2026 में आएगी. अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 3 को 2 अक्टूबर को लाया जाएगा. पर उसे पहले ही मलयालम वर्जन आ जाएगा.
10. बॉर्डर 2: 28 साल के लंबे इंतजार के बाद सनी देओल फिर से फौजी बने हुए लौट रहे हैं. फिल्म का हाल ही में टीजर आया, जिसे गजब का रिस्पॉन्स मिला था. इस बार सनी देओल के अलावा वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ फिल्म का हिस्सा होंगे. जो पिक्चर 23 जनवरी, 2026 को आ रही है.




