दिल्ली जंतर-मंतर प्रदर्शन को लेकर पेंशन बहाली संघर्ष समिति की बैठक आयोजित
भिवानी, (ब्यूरो): पेंशन बहाली संघर्ष समिति की बैठक जिला प्रधान नरेश मेहता की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी में आयोजित हुई। बैठक का संचालन जिला महासचिव सुरेंद्र श्योराण ने किया। बैठक में पेंशन बहाली संघर्ष समिति की 25 नवंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित होने वाले प्रदर्शन को लेकर विचार-विमर्श किया तथा उपस्थित जनों को जिम्मेवारी सौंपी। जिला प्रधान नरेश मेहता ने बताया कि प्रदर्शन को लेकर समिति के सदस्य ब्लॉक स्तर पर कर्मचारियों से संपर्क करेंगे तथा उन्हें न्योता देंगे। जिला महासचिव सुरेंद्र श्योराण व प्रदेश प्रवक्ता शिवकुमार शास्त्री ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि साथ लगते राज्यों पंजाब व हिमाचल की तर्ज पर हरियाणा में भी पुरानी पेंशन को लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के बाद अगर सरकार पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो वे उगर जन आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। बैठक में विरेन्द्र सिंह, संदीप, अशोक पूनिया, संदीप बिजली बोर्ड, राजेश जांगड़ा, भुपेन्द्र चाहर, महेन्द्र मान, प्रवीन ठकराल, अशोक चाहर, संजय पीजीटी, सुखबीर, कमलेश सैनी सहित जिले भर से उपस्थित अनेक कर्मचारियों ने अपने विचार रखे और कहा कि भिवानी जिले से हजारों की संख्या में कर्मचारी जंतर-मंतर पर पहुंचेगे।




