हरियाणा

बाबा बागेश्वर की यात्रा में हादसा, वैन की चपेट में आने से पदयात्री की मौत

पलवल  : बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिल्ली से वृंदावन के लिए निकाली जा रही सनातन एकता यात्रा के दौरान पलवल में लगातार दूसरे दिन एक और हादसा हो गया जिसमें एक श्रद्धालु पद यात्री की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष जाटव बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा आयोजित दिल्ली से वृंदावन तक निकली जा रही सनातन एकता यात्रा में सम्मिलित हुआ था। मंगलवार को यात्रा का पांचवा दिन था। पांचवें दिन यात्रा जाओ पलवल से चलकर गांव के पास पहुंची तो वहां पर एक टाटा 407 गाड़ी पर बनाई गई रिकवरी वैन ने  सुभाष को सीधी टक्कर मार दी और उसके ऊपर से गाड़ी चढ़ाते हुए चालक गाड़ी को वहां से बड़ी तेजी के साथ भगाकर ले गया।

लोगों ने बताया कि रिकवरी वैन के पीछे एक कार भी बांध कर ले जाई जा रही थी। एक तरह से रिकवरी वैन के साथ-साथ कार भी सुभाष जाटव को कुचलते हुए गुजरी थी। जिसके कारण सुभाष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद अचेत और लहूलुहान अवस्था में सुभाष को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों से मृत घोषित कर दिया।

वहीं मृतक के साथियों के अनुसार शव के पोस्टमार्टम और मुकदमा दर्ज करने को लेकर पुलिस तथा मृतक के साथी और संगठन के पदाधिकारी के बीच काफी नोंक-झोंक भी हुई। पुलिस चाहती थी कि इस घटना को अकस्मात हुई दुर्घटना करार देकर कार्रवाई कराई जाए जबकि हिंदू सेवा सुरक्षा संघ के प्रदेश अध्यक्ष तथा दूसरे अन्य पदाधिकारियों का कहना था कि रिकवरी वैन ने सीधे टक्कर मारने के बाद गाड़ी को रोक कर पीछे देखा भी नहीं था। उसने हत्या की है।  फ़िलहाल रिकवरी वैन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने रिकवरी वैन और उसके पीछे बंधी हुई कार को जप्त कर लिया है जबकि उसका चालक मौके का फायदा उठाकर लोगों के बीच से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि रिकवरी वैन जिस पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं पाया गया। उसके चालक को जल्द गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button