हरियाणा

पीबीएसएस प्रवक्ता शिवकुमार शास्त्री ने बतौर प्राचार्य कार्यभार संभाला

भिवानी (ब्यूरो): पेंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रदेश आई टी सैल प्रभारी शिवकुमार शास्त्री ने आज पदोन्नति पा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोलागढ़ में प्राचार्य के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले वे 17 साल विभाग में बतौर संस्कृत प्रवक्ता अध्यापन कर रहे थे। मां सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन, पुष्प वर्षा आदि के साथ साथ स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। उनकी नयी पारी के लिए पीबीएसएस प्रधान विजेंद्र धारीवाल सहित समिति के सभी पदाधिकारियों व शुभचिंतकों ने उनको शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके अतिरिक्त उनके पूर्व स्कूल के प्रवक्ता सतीश यादव, नफे सिंह सांगवान व कपिलदेव शर्मा, सनील वर्मा आदि ने उनके व्यवहार और कार्यशैली पर प्रकाश डाला। गौरतलब है शिवकुमार शास्त्री पिछले 15-16 साल से लगातार कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन हेतु संघर्षरत हैं इस उम्मीद के साथ कि कभी न कभी वे इस मुहिम में सफल होंगे। आज के इस कार्यक्रम में प्रवक्ता मनोज भारद्वाज , विनोद कुमार , मुकेश शास्त्री , मनोज यादव, जोगिंदर शर्मा, अमित बाबू, गुणपाल, जितेंद्र यादव, सुरेश कुमार , सुबे सिंह , राजपाल सिंह , सोमदत्त शर्मा , महेश कुमार , कृष्णा तंवर , चंद्रकिरण , संतोष कुमारी , मुकेश कुमारी , संगीता , मुकेश एलए , मनोज खंडेलवाल , बिजेंदर व राजसिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button