राष्ट्रीय लोक अदालत 35449 केसों का निपटारा किया: पवन कुमार

सोमवीर शर्मा
भिवानी,(ब्यूरो): हरियाणा राज्य विधिक सेवायें प्राधिकरण के आदेशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम पवन कुमार ने बताया कि शनिवार को जिला मुख्यालय के अलावा तोशाम, सिवानी व लोहारू न्यायिक परिसर में भी इस वर्ष की दूसरीराष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
सीजेएम पवन कुमार ने बताया कि लोक अदालत में अपराधिक मोटर वाहन दुर्घटना, पारिवारिक मामले, चालान, बैंक ऋण, दीवानी मामले, चेक बाउंस, राजस्व आदि से संबंधित मामले रखे गए। उन्होंने बताया इस आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में भिवानी की लोक अदालत में रखे गए कुल 49369 में से 35449 मामलों का निपटारा गया तथा 104816471/- रुपये की कुल राशि का निपटान किया गया। जो कि लोहारू में 92 में से 75, तोशाम में 45 में से 42, सिवानी में 375 में से 338 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। इस दौरान प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट भिवानी जसवीर सिंह सिद्धू , अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष कुमार, एसीजेएम जोगिंदर सिंह, सीजे(जेडी)-कम-जेएमआईसी भिवानी अंतरप्रीत सिंह, सीजे(जेडी)-कम-जेएमआईसी भिवानी हार्दिक सचदेवा, एसीजे(एसडी)-कम-एसडीजेएम सिवानी मोहम्मद जकारिया खान, एसीजे(एसडी)-कम-जेएमआईसी तोशाम सुनील कुमार तथा सीजे(जेडी)-कम-जेएमआईसी लोहारु हिमांशु जांगड़ा आदि की कोर्टों में मामले रखे गए। इस दौरान दोनों पक्षों के अभिवक्तागण, पैनल अधिवक्तागण, अधिकार मित्र (पीएलवी) और कानून के विद्यार्थी भी मौजूद रहे।