हरियाणा

जेल लोक अदालत में मौके पर किया एक केस का निपटारा : पवन कुमार

बढ़ती ठंड को देखते हुए जेल में व्यापक जरूरी इंतजाम करने के दिए निर्देश

भिवानी, (ब्यूरो): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सीजेएम पवन कुमार ने बुधवार को जिला कारागार में लोक अदालत आयोजन किया। इस जेल लोक अदालत में एक केस का निपटारा किया।
सीजेएम पवन कुमार ने बताया कि जेल में लोक अदालत को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य कैदियों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देना है। प्राधिकरण द्वारा हर महीने के पहले और तीसरे बुधवार को जेल के अंदर लोक अदालत एवं कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि कैदियों को विभिन्न प्रकार के कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी मिले सके। जेल लोक अदालत में केसों का मौके पर ही निपटारा किया जाता है। लोक अदालत उपरांत सीजेएम पवन कुमार ने जिला कारागार का निरीक्षण भी किया और जेल अधिकारियों को बढ़ती ठंड को देखते हुए व्यापक जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्म कंबल का वितरण भी किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कैदियों-हवालातियों के केसों में आ रही मुश्किलों को सुना और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधी अधिकारी को जरूरी निर्देश दिए। सीजेएम पवन कुमार ने जेल की बैरकों व जेल में स्थापित कानूनी सहायता क्लीनिक और जेल अस्पताल का भी निरीक्षण किया। अस्पताल में दवाइयों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और कहा कि किसी कैदी व बंदी की तबीयत अधिक खराब होने पर तुरंत सिविल हॉस्पिटल लेकर जाएं। इसके अलावा जेल के रसोई घर का दौरा कर वहां तैयार हो रहे भोजन का निरीक्षण किया व अधिकारियों को खाना पकाने में साफ-सफाई का ध्यान रखने के निर्देश दिए। महिला बंदियों के साथ रहने वाले बच्चों के लिए स्वास्थ्य, पोषक आहार और उनकी पढ़ाई जानकारी ली। इस अवसर पर उप अधीक्षक राय साहब, लीगल एड डिफेंस काउंसलर के डिप्टी चीफ नरेंद्र कांटीवाल, बबील पंवार, लीगल एड डिफेंस काउंसलर के सहायक सत्यवीर सिंह, विनोद कुमार, किशन खिच्ची, पैनल अधिवक्ता राजेश तंवर एवं जेल बंदी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button