राष्ट्रीय

राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता की सभी तैयरियां पूरी : पवन कौशिक

विजेता को मिलेगा एक लाख का ईनाम

भिवानी, (ब्यूरो): कौशिक नाट्य नृत्य अकादमी द्वारा स्थानीय कीर्ति नगर स्थित सांस्कृतिक सदन में 29 दिसंबर को आयोजित करवाई जाने वाली कल के कलाकार राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता की सभी तैयरियां पूरी कर ली गई है तथा इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर अकादमी सदस्यों को ड्यूटी भी सौंप दी गई है। यह बात कौशिक नाट्य नृत्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रतियोगिता के आयोजक पवन कौशिक ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए कही। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता बतौर मुख्यअतिथि दिल्ली से प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी धर्मबीर ढि़ल्लो एवं अतिथि विशिष्ट अतिथि ओम संन्स ज्वैलर्स से मंजीत सर्राफ, गुरूजी क्लासेज भिवानी से प्रतीक दलाल, विशिष्ट अतिथि पीसीसीएआई राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया, उद्योगपति अभिषेक गोयल, अधिवक्ता व समाजसेवी सुनील शर्मा, प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रामवअतार शर्मा, ऐंजल डॉग क्लीनिक से डा. पारूल, समाजसेवी कैप्टन सत्यवान कौशिक शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुंबई से मनीष बिसला, कृष्ण भारद्वाज, नवीन कुमार व कुमारी नैना कौशिक व सात बार राज्यपाल से सम्मानित यशवी विशेष आमंत्रित कलाकार रहेंगे। इसके अलावा फिल्म अभिनेता अनिल शर्मा वत्स, गायक स्वाति नंदा, संजय भिवानी, अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव कुरूक्षेत्र में प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल करने वाली बेबी टीना शर्मा, सहित अनेक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने बताया कि डांस के इस महाकुंभ में देश भर से नृत्य कलाकार जुटेंगे, जिसके विजेता प्रतिभागी को एक लाख रूपये की नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम निदेशक पवन कौशिक, राष्ट्रीय कलाकार एवं फिल्म कलाकार सुनील कौशिक, अनिल शर्मा वत्स, घनश्याम शर्मा, सुदेश गर्ग, मुकेश वत्स, सोनिया कौशिक, सुरुचि परमार, आशा रानी, पृथ्वी सिंह सैनी, सुभाष फौजी, चारु मेहता, स्वीटी रहेजा, सरोज कौशिक, राजकुमार गोयल, बबीता पंवार आदि सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के लिए निमंत्रण देते हुए पवन कौशिक।

Related Articles

Back to top button