बिहार सियासत की हलचल: कांग्रेस की पटना बैठक और जेडीयू का ‘मौसमी प्रेम’ टिप्पणी

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है. सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर निशाना साधने में जुटे हुए हैं. कांग्रेस पार्टी के सीडब्ल्यूसी की मीटिंग को लेकर के जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने हमला किया है. वहीं कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार बिहार की इस पवित्र भूमि पर CWC की बैठक हो रही है. यह बैठक ‘दूसरी स्वतंत्रता संग्राम’ की शुरुआत है. CWC बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की अचूक रणनीति तैयार की जाएगी साथ ही प्रजातंत्र को सुरक्षित करने का संकल्प भी लिया जाएगा. पढ़ें बिहार सियासत से जुड़ी बड़ी खबरें…
1- पटना में CWC की ऐतिहासिक बैठक, बदलेगी देश को दिशा और दशा: कांग्रेस
राजधानी में कांग्रेस पार्टी की सीडब्ल्यूसी को लेकर पार्टी ने कहा कि इससे देश की दिशा और दशा दोनों बदलेगी. बता दें कि राजधानी में बुधवार को कांग्रेस कार्यकारी समिति की बैठक होने वाली है. इसमें शामिल होने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और देशभर से वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे.
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार बिहार की इस पवित्र भूमि पर CWC की बैठक हो रही है. यह बैठक ‘दूसरी स्वतंत्रता संग्राम’ की शुरुआत है, जहां हम सत्ता के लोकतंत्र-विरोधी कदमों, और जनता को गुमराह करने वाली नीतियों को परास्त करेंगे. CWC बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की अचूक रणनीति तैयार की जाएगी साथ ही प्रजातंत्र को सुरक्षित करने का संकल्प भी लिया जाएगा.
2- बिहार के प्रति दिख रहा है कांग्रेस का मौसमी प्रेम: जेडीयू
कांग्रेस पार्टी के द्वारा राजधानी में सीडब्ल्यूसी की मीटिंग कराए जाने को लेकर के जनता दल यूनाइटेड ने हमला किया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि इस बैठक को करने का फैसला कांग्रेस पार्टी ने इसलिए लिया कि अब तक वह बिहारियों को केवल गालियां देते थे. रेवंत रेड्डी से लेकर के चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के नेताओं ने बिहारियों को बार-बार अपमानित किया. उनके अलायंस में स्टालिन जैसे लोग हैं, जिनको बिहारी शब्द से नफरत है. आज यह लोग बिहार में घड़ियाल आंसू दिखा रहे हैं और बिहार के लोगों से प्रेम जाहिर कर रहे हैं. यह एक नाटक है. इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. कांग्रेस की नांव इस चुनाव में बिहार में डूब गई है.
3- नीतीश सरकार की राज में हुआ विकास: बीजेपी
राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को कहा कि बिहार में विकास हुआ है. पटना में बापू सभागार, ज्ञान भवन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकार में विकास कार्य दिखाई देता है. सड़कें भी नीतीश कुमार ने बनवाई. उन्होंने कहा कि बिजली आपकी सरकार में चली जाती थी. यहां 24 घंटे बिजली रहती है. कांग्रेस के लोगों को पटना का मरीन ड्राइव और जेपी पथ देखना चाहिए. राहुल गांधी ने बिहार में यात्रा की थी, उन्होंने देखा होगा कि बिहार में कितना विकास हुआ है.
4- कांग्रेस पार्टी ने देश को 55 साल लूटा: बीजेपी
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को कहा कि पूरा देश कांग्रेस पार्टी को जानता है. पूरे देश को 55 सालों तक कांग्रेस पार्टी ने लूटा है. जो लोग आना चाहते हैं, उनका स्वागत है. राहुल गांधी, सोनिया गांधी सभी लोग आकर सड़क देख रहे हैं. बिजली देख रहे हैं. कितनी व्यवस्था हो गई है. सम्राट ने कहा कि 1995 में लालू प्रसाद ने पूरे परिवार का 25 लोगों का जेल में डाल दिया. मैं जीवन भर बोलता रहूंगा. मेरे घर को तोड़ दिया गया. इसके साथ-साथ ह्यूमन राइट कमीशन ने तत्कालीन सरकार को पेनल्टी किया. लालू प्रसाद यादव ने माफी मांगी. मेरे ऊपर जो भी मामले हैं रिकॉर्ड में स्थापित हैं. वह पूरी तरीके से सार्वजनिक हैं.
5- लोजपा रामविलास संसदीय दल की बैठक
राजधानी में एनडीए की सहयोगी दल लोजपा (रा) के प्रदेश कार्यालय में संसदीय दल की बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता संसदीय दल के प्रमुख हुलास पांडेय ने की. इस बैठक में बिहार विधानसभा के आगामी चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गई. बिहार में एनडीए गठबंधन कैसे 243 सीटों पर अपनी जीत सुनिश्चित करेगा, इस विषय पर विधानसभा के क्षेत्रवार समीक्षा की गई साथ ही चुनाव जीतने की रणनीति भी बनाई गई.
पार्टी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार लोजपा (रामविलास) ने अपने संभावित उम्मीदवारों और विधानसभा क्षेत्रों का चयन करने के लिए प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पाण्डेय को अधिकृत किया है. संभावित उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप हुलास पाण्डेय प्रदान करेंगे तथा इसके बाद इस सूची को केंद्रीय संसदीय बोर्ड को समर्पित किया जाएगा.
6- बिहार ने पर्यटन और रोजगार में रचा इतिहास- जेडीयू
जेडीयू राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बुधवार को एक बयान जारी करते हुए नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव द्वारा बिहार सरकार और पर्यटन विकास को लेकर लगाए गए आरोप पूरी तरह असत्य और तथ्यहीन हैं. पिछले 17 महीनों तक पर्यटन मंत्रालय संभालने वाले तेजस्वी यादव स्वयं अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को अद्भुत बताकर विरोधाभास पैदा कर रहे हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशन और सुशासन के प्रयासों के कारण ही बिहार का पर्यटन और आर्थिक परिदृश्य बदल पाया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक पर्यटन और इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अनेक महत्वाकांक्षी परियोजनाएं धरातल पर उतारी हैं. बुद्धिस्ट सर्किट के तहत बोधगया को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, फाइव स्टार होटल और बेहतर रोड कनेक्टिविटी में निवेश किया गया है. नालंदा विश्वविद्यालय का पुनर्निर्माण किया गया है और यह अब अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए शिक्षा का प्रमुख केंद्र बन चुका है. राजगीर, गया और वैशाली को भी बौद्ध सर्किट से जोड़ा गया है. पटना में गंगा पथ और मरीन ड्राइव जैसी आधुनिक संरचनाओं के निर्माण से राजधानी की नई पहचान बनी है.
7- कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक महागठबंधन में दबाव बनाने की रणनीति
पटना में पहली बार आयोजित होने जा रही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक पर तंज कसते हुए बिहार जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि यह बैठक दरअसल महागठबंधन में राजनीतिक दबाव बनाने और अधिक से अधिक सीटों पर दावा ठोकने की एक सोची-समझी रणनीति मात्र है. उन्होंने कहा कि अब यह कोई छिपी हुई बात नहीं रह गई है कि महागठबंधन के घटक दलों के बीच एक-दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ मची हुई है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में कांग्रेस पार्टी का न तो कोई राजनीतिक वजूद है और न ही भविष्य में इसकी कोई संभावना दिखाई देती है. ऐसे में पटना में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक का न तो कोई औचित्य है और न ही इससे कोई ठोस परिणाम सामने आएगा. इस बैठक के बहाने कांग्रेस पार्टी केवल राजद को राजनीतिक हैसियत दिखाना चाहती है.