राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने निकाली साइकिलथॉन रैली
भिवानी, (ब्यूरो): हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल उत्सव के तीसरे दिन रविवार को स्थानीय भीम स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें शहर के विभिन्न महाविद्यालयों, स्कूलों और खेल संगठनों के छात्रों और खिलाडिय़ों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
इस साइकिल रैली में महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयंसेवकों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की, जिसके लिए जिला प्रशासन ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जगवीर सिंह मान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ. वजीर सिंह और डॉ. कपिल शर्मा के साथ-साथ वरिष्ठ प्रोफेसर देवेंद्र दलाल, अनिल सिंघल, सुरेंद्र नरवाल, सतीश खरोलिया, एनसीसी अधिकारी अशोक कादयान, और एनएसएस की तीनों इकाइयों के प्रभारी सुरेंद्र कुमार, मंजुबाला, और दीपिका का विशेष योगदान रहा। साइकिल रैली के समापन पर, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगवीर सिंह मान ने जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में से सबसे अधिक भागीदारी के लिए सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। प्राचार्य डॉ जगवीर सिंह मान ने कहा कि यह आयोजन न केवल मेजर ध्यानचंद को एक श्रद्धांजलि थी, बल्कि युवाओं में खेल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का भी एक प्रयास था।




