मुजफ्फरपुर की निशा खान ने पांच साल के रिश्ते के बाद बरेली के सुरजीत संग की शादी, धर्म बदलकर बनी नेहा कुमारी

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में प्यार की खातिर मुजफ्फरनगर की रहने वाली निशा खान ने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया. उसने हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी सुरजीत गौतम से शादी कर ली. दोनों की शादी बरेली के डोहरा रोड पर बने शिव मंदिर में हुई. शादी के बाद निशा ने एक वीडियो जारी कर बताया कि उसे अपने परिवार से जान का खतरा है. शादी के बाद दोनों लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं.
बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के हरपुर बहरुआ गांव के रहने वाले सुरजीत गौतम काम के सिलसिले में पांच साल पहले मुजफ्फरनगर गए थे. वहीं उनकी मुलाकात निशा खान से हुई. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों एक-दूसरे के बिना रह नहीं पा रहे थे, इसलिए उन्होंने शादी करने का फैसला किया. लेकिन जब निशा ने अपने घर में इस बात का जिक्र किया तो परिवार वालों ने सख्त विरोध किया.
परिवार कर रहा था शादी का विरोध
सुरजीत ने बताया कि निशा के पिता और परिवार के लोग शादी के लिए तैयार नहीं थे. उन्हें कई बार धमकाया गया. निशा पर घर में बहुत दबाव बनाया गया. यहां तक कि उसने तंग आकर आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी, लेकिन सुरजीत के समझाने पर उसने हिम्मत नहीं हारी. परिवार के विरोध के बाद निशा घर छोड़कर सुरजीत के पास चली गई. दोनों ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक साथ रहना शुरू कर दिया. वहां दोनों पिछले पांच साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.
बरेली के शिव मंदिर में निशा खाने ने की शादी
इस दौरान दोनों के बीच आपसी समझ और भरोसा और मजबूत हो गया. आखिरकार शनिवार को दोनों ने बरेली के शिव मंदिर में सात फेरे लेकर एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार कर लिया. शादी के दौरान दोनों सादगी से सजे दिखाई दिए. मंदिर में मौजूद कुछ लोगों ने फेरे लेने का वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शादी के बाद निशा ने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम बदल लिया है.
निशा खान बनी नेहा कुमारी
अब निशा खान, नेहा कुमारी के नाम से जानी जाएगी. नेहा ने बताया कि उसका बचपन बहुत कठिनाइयों में बीता. उसकी मां किसी और के साथ चली गई थी, जिसके बाद पिता उसे हमेशा ताने देते थे. घर में उसे कभी अपनापन नहीं मिला. नेहा ने बताया कि मैंने अपनी मर्जी से धर्म बदला है और अपनी मर्जी से शादी की है. मुझे किसी ने मजबूर नहीं किया. मैं अब हिंदू धर्म में पूरी तरह शामिल हो चुकी हूं और खुशी से अपना जीवन सुरजीत के साथ बिताना चाहती हूं.
पुलिस से सुरक्षा की गुहार
शादी के बाद नेहा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया. इसमें उसने अपने परिवार वालों पर आरोप लगाया कि वे उसे जान से मार सकते हैं. उसने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. वीडियो में नेहा कहती दिख रही है, मैंने अपनी मर्जी से शादी की है. अगर मेरे साथ कुछ भी होता है, तो उसके जिम्मेदार मेरे घरवाले होंगे. वहीं सुरजीत ने भी कहा कि वह अपनी पत्नी की सुरक्षा चाहता है. उसने बरेली पुलिस से मदद की अपील की है, ताकि कोई उनके जीवन में खलल न डाले. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.




