Blog

सोशल मीडिया महासंघ के प्रधान बनें परविंद्र सैनी

झज्जर (ब्यूरो): बुधवार को देशवाल कॉम्पलेक्स में सोशल मीडिया से जुड़े पत्रकारों की एक बैठक वीरेंद्र राठी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नई कार्यकारिणी का चयन किया गया। जिसमें सर्वसम्मती से परविंद्र सैनी को प्रधान, महासचिव ललित गोठवाल, कोषाध्यक्ष अंकित, उपप्रधान सौरभ धनखड़, सचिव दिनेश शर्मा, प्रवक्ता दिनेश खेडका को चुना गया। बैठक में जिला प्रेस क्लब झज्जर के प्रधान संजीत खन्ना भी मौजूद रहे। बैठक में संजय भाटिया, वीरेंद्र डीघल, पवन कुमार, हर्षाक शर्मा, कपिल चाहार, लोकेश मौजूद रहे। प्रधान परविंद्र सैनी ने कहा की पत्रकारों की समस्याओं के निदान के लिए वो हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी के सहयोग से पत्रकारों के कल्याण के कार्य किए जायेंगे। सैनी ने कहा कि महासंघ सामाजिक कार्यों में भी शिरकत करेगा।

Related Articles

Back to top button