Life Style

पार्टी लुक हो परफेक्ट, पलक तिवारी जैसी ड्रेसेस से आए आकर्षण

इस तस्वीर में पलक तिवारी ने गोल्डन शिमरी स्ट्रैपलेस ड्रेस गाउन वियर की है, जिसमें अपर फिटिंग और बॉटम फ्लेयर्ड के साथ फिश कट टच दिया गया है. इस ड्रेस में वो बेहद एलिगेंट और स्टनिंग लग रही हैं. सॉफ्ट मेकअप, खुले बाल और मिनिमल ज्वेलरी इस स्टाइल को और भी ग्रेसफुल बना रहे हैं.

1 / 5
ब्लैक हाई-स्लिट ड्रेस में पलक तिवारी का ये लुक हाई फैशन वाइब देता है. वन शोल्डर ड्रेस में मिनिमम डिटेलिंग है जो इसे क्लासी टच देती है. सिंपल न्यूड मेकअप, मिनिमलिस्टिक स्टेटमेंट एसेसरीज और मैचिंग हाई हील्स उनके इस पार्टी वियर लुक को और भी परफेक्ट बनाती हैं.

ब्लैक हाई-स्लिट ड्रेस में पलक तिवारी का ये लुक हाई फैशन वाइब देता है. वन शोल्डर ड्रेस में मिनिमम डिटेलिंग है जो इसे क्लासी टच देती है. सिंपल न्यूड मेकअप, मिनिमलिस्टिक स्टेटमेंट एसेसरीज और मैचिंग हाई हील्स उनके इस पार्टी वियर लुक को और भी परफेक्ट बनाती हैं.

2 / 5
पलक तिवारी का ये लुक भी बेहद रिफाइन और क्लासिक है. उन्होंने वेलवेट फैब्रिक का ऑफ शोल्डर पर्पल गाउन वियर किया है, जिसकी नेकलाइन पर मिनिमम डिटेलिंग है.सटल मेकअप और डायमंड ज्वेलरी उनकी खूबसूरती को और भी इनहैंस करते हैं.  यह लुक एलिगेंस और ग्रेस का परफेक्ट एग्जांपल है, जिसे इवनिंग इवेंट के लिए रीक्रिएट किया जा सकता है.

पलक तिवारी का ये लुक भी बेहद रिफाइन और क्लासिक है. उन्होंने वेलवेट फैब्रिक का ऑफ शोल्डर पर्पल गाउन वियर किया है, जिसकी नेकलाइन पर मिनिमम डिटेलिंग है.सटल मेकअप और डायमंड ज्वेलरी उनकी खूबसूरती को और भी इनहैंस करते हैं.  यह लुक एलिगेंस और ग्रेस का परफेक्ट एग्जांपल है, जिसे इवनिंग इवेंट के लिए रीक्रिएट किया जा सकता है.

3 / 5
पलक तिवारी का ये लुक फ्लॉलेस और प्रिटी है. उन्होंने डीप कलर  की वॉल्यूमिनस स्कर्ट वाली फ्रिल गाउन वियर की है, ड्रेस के अपर साइड में प्लीटेड कोर्सेट डिटेलिंग है. इसी के साथ  बड़े फूलों का प्रिंट, स्ट्रक्चर्ड बोडिस जो उनके लुक में डिज्नी टच देते हैं. यह आउटफिट फेरीटेल ग्रेस और मॉडर्न स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है.

पलक तिवारी का ये लुक फ्लॉलेस और प्रिटी है. उन्होंने डीप कलर की वॉल्यूमिनस स्कर्ट वाली फ्रिल गाउन वियर की है, ड्रेस के अपर साइड में प्लीटेड कोर्सेट डिटेलिंग है. इसी के साथ बड़े फूलों का प्रिंट, स्ट्रक्चर्ड बोडिस जो उनके लुक में डिज्नी टच देते हैं. यह आउटफिट फेरीटेल ग्रेस और मॉडर्न स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है.

4 / 5
पलक तिवारी का ये लुक भी स्टनिंग है. उन्होंने नेवी ब्लू कलर गाउन वियर की है जिसमें प्लीटेड डिजाइन है. इसी के साथ फ्लेयर्ड बॉटम, थाई-हाई स्लिट, कटआउट डिटेलिंग और स्लीक ड्रेपिंग उनकी फिट बॉडी को परफेक्टली रिफाइन टच देती है.  मिनिमल ज्वेलरी के साथ यह लुक स्टाइल का परफेक्ट स्टेटमेंट सेट करता है. 

पलक तिवारी का ये लुक भी स्टनिंग है. उन्होंने नेवी ब्लू कलर गाउन वियर की है जिसमें प्लीटेड डिजाइन है. इसी के साथ फ्लेयर्ड बॉटम, थाई-हाई स्लिट, कटआउट डिटेलिंग और स्लीक ड्रेपिंग उनकी फिट बॉडी को परफेक्टली रिफाइन टच देती है.  मिनिमल ज्वेलरी के साथ यह लुक स्टाइल का परफेक्ट स्टेटमेंट सेट करता है.

5 / 5

Related Articles

Back to top button