पार्टी ने किया ऐलान, संजय सरावगी संभालेंगे बिहार बीजेपी की कमान

बिहार बीजेपी को नया मुखिया मिल गया है. पार्टी ने संजय सरावगी को राज्य की जिम्मेदारी सौंपी है. सरावगी की गिनती राज्य के अनुभवी नेताओं में होती है. वो दरभंगा विधानसभा सीट से कई बार विधायक चुने जा चुके हैं. वो छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय रहे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) में भी रहे, जो कि बीजेपी का विद्यार्थी संगठन है.
संजय ने साल 1995 में बीजेपी की सदस्यता ली. 2003 में उन्होंने दरभंगा नगर निगम से वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. उनका जन्म 28 अगस्त 1969 को बिहार में हुआ. संजय ने मिथिला विश्वविद्यालय से M.Com और MBA की पढ़ाई की है. संजय साल 2005 में पहली बार दरभंगा सीट से विधायक चुने गए. इसके बाद 2010, 2015, 2020 और 2025 में भी विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की. 2025 के विधानसभा चुनाव में संजय ने उमेश सहनी को बड़े अंतर से हराया.




