हरियाणा

स्कूटी चार्जिंग के समय जोरदार ब्लास्ट, आसपास खड़े 6 वाहन भी राख

सिरसा : सिरसा जिले में बड़ा हादसा हो गय़ा यहां इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। जिससे पास खड़े 6 वाहन आग की चपेट में आ गए। इस दौरान मकान के अंदर की वायरिंग और फर्श फट गया। इस हादसे में काफी नुकसान हुआ। यह घटना आरएसडी कॉलोनी की है और शनिवार सुबह की है। कुछ देर बाद सूचना पर दमकल गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

बाइक सहित जलीं स्कूटियां 

सुरेश गोयल ने बताया कि गैलरी में 6 स्कूटी खड़ी थी। उसमें 2 स्कूटी चार्जिंग पर लगी थी और पास में एक बाइक खड़ी थी। एक स्कूटी ज्यादा चार्जिंग होने की वजह से फट गई। इससे एक के बाद एकाएक स्कूटी ने आग पकड़ ली। आग इतनी तेज थी कि पांच स्कूटी व एक बाइक पूरी तरह जल गए।

Related Articles

Back to top button