हरियाणा

देश के लिए फ्रंट फुट पर लडऩे वाले अर्धसैनिक बलों को मिले पुरानी पेंशन : शास्त्री

भिवानी, (ब्यूरो): पेंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रदेश प्रवक्ता शिवकुमार शास्त्री ने कहा कि जब-जब देश पर संकट आता है तो देश की सुरक्षा के लिए सबसे पहले लडऩे एअरफोर्स व अर्धसैनिक बलों के जवान आते हैं और अपनी जान हथेली पर रखकर हमारी रक्षा करते हैं, यहां तक कि उन्हें हमारे लिए शहादत देनी पड़े तो अपने प्राण न्यौछावर करने से भी पीछे नहीं हटते । बॉर्डर पर अग्रिम पंक्ति में नेता या अर्थशास्त्री नहीं लड़ते, ये जवान ही लड़ते हैं पर दुर्भाग्य की बात है कि उनको ओपीएस यानी पुरानी पेंशन से वंचित किया हुआ है जबकि पूर्व सांसद, विधायकों को एक से अधिक पेंशन लेते हुए भी देखा जाता है क्योंकि वे अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग पेंशन लेते हैं । प्रदेश में विजेंद्र धारीवाल के नेतृत्व में पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष करने वाली समिति पीबीएसएस की मांग है कि यदि खजाने को लेकर कोई दिक्कत है तो नेताओं को कई कई पेंशन की जगह एक पेंशन भी दी जा सकती है पर इन अर्धसैनिक बलों को ओपीएस देना बहुत जरूरी है और इससे सरकार को कोई नुक्सान नहीं होगा । इसलिए तुरंत प्रभाव से उनके लिए ओपीएस लागू करें । सरकार फौज को भी तो पेंशन देती है अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी देने में क्या दिक्कत है? उधर राष्ट्रीय स्तर पर एनएमओपीएस अध्यक्ष विजय बंधु भी अर्धसैनिक बलों को पुरानी पेंशन दिलाने के लिए दिन-रात एक किए हैं सरकार को पत्र लिख रहे हैं, ज्ञापन दे रहे हैं । उनका कहना है देश की सुरक्षा में बजट की चिंता नहीं करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button