एक्सक्लूसिव खबरेंराजनीति

पूर्णिया से मैदान में उतरे पप्पू यादव, कांग्रेस के समर्थन का किया दावा

नई दिल्ली, 05अप्रैल। पप्पू यादव ने बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर लिया है. हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव को पूर्णिया से टिकट मिलने की उम्मीद थी. हाालंकि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के बाद पूर्णिया की सीट RJD के खाते में चली गई. इसके बाद उन्होंने निर्दलीय ही मैदान से उतरने का विकल्प चुना. पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने हालांकि कांग्रेस के समर्थन का दावा किया है. नामांकन दाखिल करने के दौरान भी उन्होंने कांग्रेस का जयकारा लगाया. महागठबंधन से राजद उम्मीदवार बीमा भारती ने एक दिन पहले ही यहां नॉमिनेशन फाइल किया था.

पूर्णिया लोकसभा से निर्दलीय नामांकन भरने के बाद पप्पू यादव ने कहा, ‘कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है लेकिन निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा…बहुत सारे लोगों ने हमारी राजनीतिक हत्या करने की साजिश की. हमेशा से पूर्णिया की जनता ने पप्पू यादव को जात-पात से ऊपर रखा है…सबकी एक ही आवाज है पप्पू और पूर्णिया…मैं ‘INDIA’ गठबंधन को मजबूत करूंगा, मेरा संकल्प राहुल गांधी हैं…’ उन्होंने कहा कि, आज पहली बार, न कोई संगठन है, न धर्म, न जाति, बस इंसानियत है. मैंने कोई गलती नहीं की, कोई अपराध नहीं.’ मैं हर मुश्किल में सबके साथ खड़ा रहा… जो जिंदगी बची है उसमें भ्रष्टाचार से लड़ने और सीमांचल और पूर्णिया के विकास के लिए कड़ी मेहनत करूंगा.’

पप्पू यादव का मुकाबला किससे?
पूर्णिया लोकसभा सीट से पप्पू यादव का मुकाबला JDU से BJP में शामिल हुईं राजद उम्मीदवार बीमा भारती और मौजूदा सांसद संतोष कुमार कुशवाहा से होगी. JDU ने एक बार फिर संतोष कुशवाहा को मैदान में उतारा है. संतोष कुशवाहा ने लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने का भरोसा जताया है.

पूर्णिया में चुनाव कब
पूर्णिया में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. पूर्णिया के साथ-साथ कटिहार, किशनगंज, बांका और भागलपुर में भी इसी फेज में वोट डाले जाएंगे.

Related Articles

Back to top button