निकाय चुनाव में BJP का शुरुआती दबदबा! मतदान से पहले ही 103 उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए

महाराष्ट्र में होने वाले नगर पंचायत और नगर परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मतदान से पहले ही एक बड़ी राजनीतिक बढ़त हासिल कर ली है. नामांकन वापसी की अंतिम तिथि तक बीजेपी के 100 नगर सेवक और 3 नगर अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं. यानी कई वार्डों में वोटिंग की ज़रूरत ही नहीं पड़ी और बीजेपी प्रत्याशी बिना मुकाबले ही विजयी हो गए.
राज्य के कई हिस्सों में विपक्षी दलों ने मुकाबले में उतारने का जोखिम नहीं लिया. इससे बीजेपी को शुरुआती चरण में ही बड़ी संख्या में सीटें मिल गईं, जिससे पार्टी का मनोबल और चुनावी रणनीति दोनों मजबूत हो गई हैं.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व पर जनता के भरोसे का नतीजा बताया. उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी की विकास योजनाओं और नीतियों पर जनता का विश्वास लगातार बढ़ रहा है. इसलिए कई जगह विपक्ष ने मैदान ही नहीं संभाला.
किस क्षेत्र से कितनी निर्विरोध जीत?
निर्विरोध जीत के आंकड़े महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों से आए हैं, जिसमें उत्तर महाराष्ट्र और पश्चिम महाराष्ट्र में बीजेपी ने सबसे अधिक बढ़त बनाई है. इन इलाकों में पार्टी का संगठनात्मक ढांचा मजबूत माना जाता है और स्थानीय स्तर पर बीजेपी की पकड़ काफी प्रभावी दिखी.
इन आंकड़ों से साफ है कि उत्तर और पश्चिम महाराष्ट्र में बीजेपी की स्थिति बेहद मजबूत है और अन्य दल उनसे काफी पीछे रह गए हैं. महाराष्ट्र की नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए 2 दिसंबर को मतदान होगा. वहीं 3 दिसंबर को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव से पहले बीजेपी की यह बंपर शुरुआत विपक्ष के लिए बड़ी चुनौती मानी जा रही है.




