‘पापा, मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन सका…’ बरेली के मुनेंद्र का इमोशनल वीडियो वायरल, परिवार में मचा सन्नाटा

यूपी के बरेली जिले में रहने वाले एक युवक का दर्द भरा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक अपने पिता से कह रहा है पापा, मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन सका. अब मैं सुसाइड कर रहा हूं. किसी ने मेरा साथ नहीं दिया. इस वीडियो के सामने आने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. युवक 27 अक्टूबर से लापता है और अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है. परिवार ने पुलिस से बेटे को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है.
जानकारी के मुताबिक, फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र की रबर फैक्ट्री के पास रहने वाले रामसेवक मिश्रा का बेटा मुनेंद्र मिश्रा 23 वर्षीय पिछले करीब 12 दिनों से लापता है. वह 27 अक्टूबर की सुबह घर से निकला था, लेकिन इसके बाद लौटकर नहीं आया. परिवार ने पहले तो सोचा कि वह किसी काम से गया होगा, लेकिन जब दो दिन तक कोई खबर नहीं मिली तो सबकी चिंता बढ़ गई. परिवार के लोगों का कहना है कि मुनेंद्र की मां का करीब दो महीने पहले बीमारी से निधन हो गया था, जिसके बाद से वह काफी उदास और तनाव में रहने लगा था. मां के जाने के बाद वह अक्सर चुपचाप रहने लगा था और किसी से ज्यादा बात नहीं करता था.
वीडियो में बोले मुनेंद्र- किसी ने मेरा साथ नहीं दिया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मुनेंद्र बेहद भावुक होकर कहता है- पापा, मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन सका. अब इस दुनिया से जा रहा हूं. किसी ने मेरा साथ नहीं दिया. मां के जाने के बाद मैं बिल्कुल टूट गया हूं. मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. वीडियो में वह यह भी कहता है कि उसकी गर्लफ्रेंड सब कुछ जानती है, और उसकी मौत में परिवार या किसी रिश्तेदार का कोई दोष नहीं है. उसने यह भी कहा कि उसकी डेड बॉडी भी परिवार को नहीं मिलेगी, जिससे किसी को कोई खर्चा न उठाना पड़े. यह बातें सुनकर परिवार के लोगों की हालत और भी खराब हो गई है.
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, पुलिस कर रही तलाश
मुनेंद्र तीन भाइयों में बीच का बेटा है. बड़े भाई शोभित मिश्रा ने बताया कि 27 अक्टूबर को वह जब घर से गया था, तब उसने किसी से कुछ नहीं कहा था. हमें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वह इतना परेशान है. जब उसका वीडियो देखा तो हमारे पैरों तले जमीन खिसक गई.
शोभित ने बताया कि मुनेंद्र एक निजी बैंक (एक्सिस बैंक) में क्रेडिट कार्ड विभाग में काम करता था. वह मेहनती था, लेकिन मां की मौत के बाद से वह अकेलापन महसूस करने लगा था. परिवार अब उसकी सलामती की दुआ कर रहा है.
मामले की जानकारी मिलते ही परिवार ने फतेहगंज पश्चिमी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और युवक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि उसके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उसका फोन लगातार स्विच ऑफ मिल रहा है.
‘वीडियो देखकर कोई अफवाह न फैलाए’
पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि इस वीडियो को लेकर अफवाहें न फैलाएं. उन्होंने बताया कि युवक की तलाश के लिए पुलिस की टीम लगातार काम कर रही है और आसपास के जिलों में भी सूचना भेज दी गई है.
दूसरी ओर, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता रामसेवक मिश्रा बार-बार यही कह रहे हैं कि अगर बेटा किसी बात से नाराज था तो हमें बता देता, हम सब ठीक कर लेते।परिवार के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि मुनेंद्र सुरक्षित मिले और वापस घर लौट आए.
सूदखोर से परेशान होने की भी बात कही
मुनेंद्र ने एक वीडियो में सूदखोर से परेशान होने की भी बात कही. उसने कहा कि मैंने बहुत सारा पैसा वापस कर दिया. लेकिन अभी और पैसा मुझसे मांगा जा रहा है. अब मैं पैसे नहीं दे सकता. मेरा आखिरी रास्ता अब मौत है. उसने दो लोगों का नाम लेकर कहा कि जिन दो लोगों ने मेरा पैसा लगवाया था वो उत्तराखंड में हैं. अब मैं पैसा कहां से लाऊं मैं बहुत परेशान हूं.




