राशिफल एवं पंचाग

पञ्चांग एवं राशिफल, बुधवार, दिनांक 26 मार्च 2025

किसका होगा भाग्योदय, किस राशि पर छायेंगे मुसीबत के बादल, जानिए अभी.... इतिहास की 26 मार्च 2024 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग एवं राशिफल

🪔🪔🪔  ⚜🕉⚜  🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*

*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*

     *📝आज दिनांक 👉*
*📜 26 मार्च 2025*
*बुधवार*
*🏚नई  दिल्ली अनुसार🏚*

*🇮🇳शक सम्वत-* 1947
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2081
*🇮🇳मास-* चैत्र
*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष
*🗒तिथि-* द्वादशी – 25:46 तक
*🗒पश्चात्-* त्रयोदशी
*🌠नक्षत्र-* धनिष्ठा – 26:30 तक
*🌠पश्चात्-* शतभिषा
*💫करण-* कौलव – 14:52 तक
*💫पश्चात्-* तैतिल
*✨योग-* सिद्ध – 12:25 तक
*✨पश्चात्-* साध्य
*🌅सूर्योदय-* 06:18
*🌄सूर्यास्त-* 18:35
*🌙चन्द्रोदय-* 28:51
*🌛चन्द्रराशि-* मकर – 15:15 तक
*🌛पश्चात्-* कुम्भ
*🌞सूर्यायण –* उत्तरायण
*🌞गोल-* उत्तरगोल
*💡अभिजित-* कोई नहीं
*🤖राहुकाल-* 12:27 से 13:59
*🎑ऋतु-* वसन्त
*⏳दिशाशूल-* उत्तर

*✍विशेष👉*

*_🔅आज बुधवार को 👉 चैत्र बदी द्वादशी 25:46 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , पापमोचिनी एकादशी व्रत (वैष्णव / साधु संन्यासी आदि के लिए) , भागवत एकादशी , पंचक प्रारम्भ 15:15 पर , वारूणी योग 26:25 से , तिथिवासर 09:15 तक , “शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल” ज्वाइन करें , श्री दत्तानंद महाराज पुण्यतिथि (महाराष्ट्र) , श्री योगानंद सरस्वती महाराज की पुण्य तिथि – गुंज (परभणी) , मेला केलादेवी प्रारम्भ (करौली) , श्रीमती महादेवी वर्मा जयन्ती , श्री विमल प्रसाद चालिहा जयन्ती , श्री राज कुमार रणबीर सिंह स्मृति दिवस , बंगलादेश मुक्ति / स्वतन्त्रता दिवस व National Spinach Day (यूनाइटेड स्टेट्‍स)।_*
*_🔅कल गुरुवार को 👉 चैत्र बदी त्रयोदशी 23:06 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , प्रदोष व्रत , मासिक शिवरात्रि व्रत।_*

*🎯आज की वाणी👉*

🌹
*एष्टव्या  बहवः  पुत्रा*
*यद्येकोऽपि गयां व्रजेत्।*
*यत्रासौ प्रथितो लोके-*
*ष्वक्षय्यकरणो   वटः ॥*
★महाभारतम् अनुशासनपर्व ८८
*अर्थात् 👉*
_‘बहुत-से पुत्र पाने की अभिलाषा रखनी चाहिये, उनमें से संभवतः कोई एक उस गया तीर्थ की यात्रा करे, जहाँ  लोकविख्यात अक्षयवट विद्यमान है, जो श्राद्ध के फल को अक्षय बनाने वाला है।_
🌹
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*आज का राशिफल*
*26 मार्च 2025 , बुधवार*

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा । धन संबंधी मामले में लाभ हो सकता है। मातापिता या घर  वालों के साथ समय बिताने का समय मिलेगा। अपने स्वभाव को अस्थिर न होने दें , नहीं तो यह घर की शांति पर असर डाल सकता है। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिलेगा। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। स्वास्थ्य पर ध्यान दें।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वु ,वी , वे, वो)
आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। स्वास्थ्य बेहतरीन रहेगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा।  कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज व्यस्त दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी।  जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज सेहत बढ़िया रहेगी। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है,  आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज कारोबारियों को उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं।बाहरी खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। बच्चे ज़्यादा वक़्त साथ बिताने की मांग करेंगे- लेकिन उनका बर्ताव सहयोगी और समझदारी भरा होगा। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज सूझ-बूझ से आप अतिरिक्त धन कमाएंगे। दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। अगर अपने प्रेमी को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। कई कामों को छोड़कर आप आज अपने पसंदीदा कामों को करने का मन बनाएंगे लेकिन काम की अधिकता के कारण आप ऐसा नहीं कर पाएँगे।

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।
*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*26 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*

1552 – गुरू अमरदास सिखों के तीसरे गुरू बने।
1668 – इंग्लैंड ने बंबई पर अधिकार कर लिया।
1780 – ब्रिटेन के अखबार ब्रिट गैजेट और संडे मॉनीटर पहली बार रविवार के दिन प्रकाशित हुए।
1799 – फ्रांस के शासक नेपोलियन बोनापार्ट ने फिलीस्तीन के जाफा क्षेत्र पर कब्जा किया।
1812 – वेनेजुएला के सबसे बड़े शहर कराकास में जबरदस्त भूकंप की वजह से शहर का 90 प्रतिशत हिस्सा ध्वस्त हो गया और करीब 20 हजार लोगों की मौत हो गयी।
1845 – एडहेसिव मेडिकेटेड प्लास्टर को पेटेंट प्रदान किया गया।
1871 – फ्रांस की राजधानी में पेरिस कम्यून की स्थापना हुई।
1917 – गाजा में ब्रिटिशों और तुर्काें के बीच हुये युद्ध में ब्रिटेन विजयी हुआ।
1934 – ब्रिटेन में चालक परीक्षण शुरू हुआ।
1943 – एल्सी एस ओट्ट को अमेरिकी वायुसेना पदक मिला अौर वह यह पदक पाने वाली पहली महिला बनीं।
1953 – डॉ जोनास साल्क ने पोलियो से बचाव के लिए नये टीके की घोषणा की।
1971 – शेख मुजीबुर्रहमान ने पूर्वी पाकिस्तान को बंगलादेश के रूप में स्वतंत्र देश घोषित किया। 26 मार्च को बांग्लादेश स्वंतत्रता दिवस मनाता है।
1972 – भारत के राष्ट्रपति वी.वी गिरी ने पहले अंतरराष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन का उद्घाटन किया।
1973 – लंदन स्टॉक एक्सचेंज ने अपने 200 वर्ष पुराने इतिहास को तोड़ते हुए पहली बार महिलाओं की भर्ती शुरू की थी।
1974 – लाता गाँव, हेन्वाल घाटी, गढ़वाल हिमालय में गौरा देवी के नेतृत्व में 27 महिलाओं के एक समूह ने पेड़ों को बचाने के लिए पेड़ों के आसपास घेरा बना लिया और उन्हें अपने इस प्रयास से भारत में चिपको आंदोलन को आरंभ किया।
1979 – 30 साल से जारी युद्ध विराम के लिए इसराइल और मिस्र ने शांति समझौते पर हाथ मिलाए। यह समझौता अमेरिका द्वारा करवाया गया था।
1992 – हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन माइक टाइसन को बलात्कार के आरोप में 10 वर्ष कारावास की सजा सुनायी गयी।
1995 – 15 सदस्यीय यूरोपीय यूनियन के सात देशों के बीच आंतरिक सीमा नियंत्रण समाप्त।
1998 – चीन ने अमेरिकी इरीडियम नेटवर्क के दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया।
1999 – द. अफ़्रीका के राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला ने देश की प्रथम प्रजातांत्रिक संसद के विघटन की घोषणा की।
2001 – केन्या में छात्रावास में आग लगने से 58 छात्र मरे।
2003 – पाकिस्तान ने 200 कि.मी. की दूरी तक मार करने वाली परमाणु प्रक्षेपास्त्र ‘अब्दाली’ का परीक्षण किया।
2006 – मेलबर्न में 18वें राष्ट्रमंडल खेलों का समापन।
2008 – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कोष में 2.90 करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को गिरफ़्तार किया गया।
2008 – टाटा मोटर्स ने अमेरिकी कंपनी ‘जगुआर’ व ‘लैंड रोवर’ का अधिग्रहण किया।
2008 – युसुफ़ रजा गिलानी ने पाकिस्तान के 25वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।
2008 – भारत व पाकिस्तान ने एक-दूसरे के युद्ध बन्दियों को रिहा करने के लिए विदेश मंत्रालय स्तर पर बातचीत शुरू की।
2014 – तावी रोइवास एस्तोनिया के प्रधानमत्री बने।
2019 – राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को क्रोएशिया के सर्वोच्‍च सम्‍मान से सम्‍मानित किया गया।
2019 – नीरव मोदी की पेंटिग्स की नीलामी से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को मिले 55 करोड़ रुपये ।
2019 – गोलान पहाडि़यों पर इजरायल के कब्जे को ट्रंप द्वारा मान्यता दिए जाने के खिलाफ खाड़ी देशों ने विरोध किया।
2019 – ब्रिटेन में 54.74 लाख में नीलाम हुई टीपू सुल्तान की चांदी जड़ित बंदूक।
2020 – सरकार ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए एक लाख 70 हजार करोड रूपये के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण राहत पैकेज की घोषणा की।
2020 – अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष और विश्‍वबैंक ने सभी राष्‍ट्रों से विश्‍व के सबसे गरीब देशों से ऋण भुगतान पर रोक लगाने का आह्वान किया।
2021 – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दो दिन की बांग्लादेश यात्रा पर रवाना हुए।
2021 – मिस्र में दो रेलगाडि़यों की टक्‍कर में लगभग 32 लोग मारे गए और 66 घायल हुए।
2021 – बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान को दिया गया गांधी शांति पुरस्कार उनकी पुत्री शेख रेहाना ने ग्रहण किया।
2021 – चीन ने प्रासंगिक ब्रिटिश व्यक्तियों और संस्थाओं पर प्रतिबंधों की घोषणा की ।
2021 – पाकिस्तान ने परमाणु – सक्षम सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन (Shaheen-1A) का सफल परीक्षण किया।
2022 – एल्युमिनियम-बॉडी से बनी देश की पहली हल्की ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई। पुणे मेट्रो में भरेगी रफ्तार।
2022 – राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव 2022 का आंध्र प्रदेश के राजमहेंद्रवरम में उद्घाटन हुआ।
2023 – राजस्थान के बीकानेर में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया।
2023 – अंतरिक्ष में एक साथ  36 सैटेलाइट ले जाकर ISRO ने फिर इतिहास रचा , भारत का सबसे बड़ा LVM3 रॉकेट लॉन्च किया।
2023 – राजस्थान के नागौर में 8 करोड़ का मायरा : भाई ने बहन को दी 100 बीघा जमीन, 1 किलो सोना और 14 किलो चांदी देकर इतिहास रचा।
2024 – सिंगापुर के झंडे वाला मालवाहक जहाज मैरीलैंड के बाल्टीमोर में पैटाप्सको नदी पर बने फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज से टकराया, जिससे 1.6 मील लंबा, 47 साल पुराना ढांचा पूरी तरह से ढह गया व 6 लोग लापता हुए।
2024 – पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक सुसाइड अटैक में पांच चीनी नागरिकों की मौत हुई।

*26 मार्च को जन्मे व्यक्ति👉*

1893 – धीरेन्द्र नाथ गांगुली, बंगाली सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक ।
1907 – महादेवी वर्मा – हिन्दी की मशहूर कवयित्री और हिन्दी साहित्य में छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभों में से एक , का जन्म फरुखाबाद में हुआ।
1912 – विमल प्रसाद चालिहा – स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ और असम के मुख्यमंत्री रहे थे।
1933 – कुबेरनाथ राय – हिन्दी ललित निबन्ध परम्परा के महत्वपूर्ण हस्ताक्षर, सांस्कृतिक निबन्धकार और भारतीय आर्ष-चिन्तन के गन्धमादन थे।

*26 मार्च को हुए निधन👉*

1827 – लुडविग बीथोवन – जर्मनी के संगीतकार (पुरूष)।
1996 – के.के. हेब्बार के रूप में लोकप्रिय कटिंगेरी कृष्णा हेब्बार एक मशहूर कलाकार थे।
1999 – राज कुमार रणबीर सिंह – मणिपुर के आठवें मुख्यमंत्री रहे।
1999 – आनंद शंकर – भारतीय गीतकार और संगीतकार थे।
2006 – अनिल बिस्वास – भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पश्चिम बंगाल राज्य के पूर्व महासचिव।
2014 – गंगाराम चौधरी – एक भारतीय राजनीतिज्ञ (राजस्थान सरकार में मंत्री) थे।
2014 – ति॰ क॰ शिवशंकरण या टी॰ के॰ शिवशंकरण – भारतीय राज्य तमिलनाडु से तमिल लेखक एवं समालोचक थे।
2020 – जाने-माने कलाकार और वास्तुकार सतीश गुजराल का निधन।
2021 – प्रसिद्ध पत्रकार और लेखक अनिल धारकर (74) का निधन हुआ।
2021 – भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर के सी चक्रवर्ती (68) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ।
2022 – अमेरिकी पुरुष कॉलेज बास्केटबॉल कोच  जो विलियम्स (88) का निधन हुआ।
2023 – अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी व प्रबंधक जुआन कार्लोस मुरुआ (87) का निधन हुआ।
2023 – अमेरिकी फुटबॉल कोच रहे रिचर्ड लैंट्ज़ (85) का निधन हुआ।
2024 – बेल्जियमी फुटबॉल खिलाड़ी आंद्रे वैन हर्प (90) का निधन हुआ।

*26 मार्च के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*

🔅 श्री दत्तानंद महाराज पुण्यतिथि (महाराष्ट्र)।
🔅 श्री योगानंद सरस्वती महाराज की पुण्य तिथि – गुंज (परभणी)।
🔅 मेला केलादेवी प्रारम्भ (करौली)।
🔅 श्रीमती महादेवी वर्मा जयन्ती।
🔅 श्री विमल प्रसाद चालिहा जयन्ती।
🔅 श्री राज कुमार रणबीर सिंह स्मृति दिवस।
🔅 बंगलादेश मुक्ति / स्वतन्त्रता दिवस।
🔅 National Spinach Day (यूनाइटेड स्टेट्‍स)।

*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*

🌻आपका दिन *_मंगलमय_*  हो जी ।🌻

*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*

Related Articles

Back to top button