Games

यशस्वी जायसवाल ने टीम छोड़ने का बना लिया था मन, रोहित शर्मा के कहने पर लिया यू-टर्न, बड़ा खुलासा

भारतीय टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन इंटरनेशनल क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी दमदार प्रदर्शन करते हुए फैंस का दिल जीत लिया है. घरेलू क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल मुंबई की ओर से खेलते हुए नजर आए हैं. वो पिछले काफी समय से मुंबई का हिस्सा रहे हैं. हालांकि उन्होंने इस साल की शुरुआत में गोवा की ओर से खेलने का मन बना लिया था और उन्हें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से अनौपचारिक प्रमाण पत्र (NOC) भी मिल गया था. लेकिन रोहित शर्मा के कहने पर उन्होंने अपने फैसले से यू-टर्न ले लिया और इस बात का खुलासा मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने किया.

यशस्वी ने मानी रोहित शर्मा की बात

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, रोहित ने यशस्वी को उनके करियर के इस स्टेज पर मुंबई में ही रहने को कहा. उन्होंने बताया कि मुंबई जैसी टीम की ओर से खेलना काफी सम्मान की बात है जिन्होंने रणजी ट्रॉफी को 42 बार जीता है और ये बहुत बड़ा रिकॉर्ड है. रोहित ने सलामी बल्लेबाज को ये भी बताया कि उन्हें नहीं भूलना चाहिए कि मुंबई क्रिकेट की वजह से ही उन्हें अपना टैलेंट दिखाने का प्लेटफार्म मिला और वो टीम इंडिया में अपनी जगह बना पाए. यशस्वी को इस बात के लिए अपने शहर का सम्मान करना चाहिए.

यशस्वी जायसवाल की बात की जाए तो उन्होंने मुंबई की ओर से अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 2019 में किया था. उन्होंने 43 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 66.58 के औसत से 4233 रन बनाए हैं जिसमें 15 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है. उनका बेस्ट स्कोर 265 रन का है. 33 लिस्ट ए मुकाबलों में यशस्वी ने 52.62 के औसत से 1526 रन बनाए हैं जिसमें पांच शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं. उनका बेस्ट स्कोर 203 रन का है.

भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल के आंकड़े

भारत की ओर से उन्होंने अभी तक 24 टेस्ट मैच में 50. 20 के औसत से 2209 रन बनाए हैं. उनके नाम 6 शतक और 12 अर्धशतक हैं. भारतीय खिलाड़ी का टेस्ट क्रिकेट का बेस्ट स्कोर 214 रन नॉटआउट है. एक वनडे मैच में उन्होंने 15 के औसत से 15 रन बनाए हैं जबकि 23 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 36.15 की औसत से 723 रन बनाए हैं. जायसवाल का बेस्ट स्कोर 100 रन है.

Related Articles

Back to top button