राशिफल एवं पंचाग

पञ्चांग एवं राशिफल, गुरुवार, दिनांक 20 नवम्बर 2025

किसका होगा भाग्योदय, किस राशि पर छायेंगे मुसीबत के बादल, जानिए अभी.... इतिहास की 20 नवम्बर 2024 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग एवं राशिफल, गुरुवार, दिनांक 20 नवम्बर 2025

🪔🪔🪔  ⚜🕉⚜  🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*

*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*

     *📝आज दिनांक 👉*
*📜 20 नवम्बर 2025*
*बृहस्पतिवार*
*🏚नई  दिल्ली अनुसार🏚*

*🇮🇳शक सम्वत-* 1947
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082
*🇮🇳मास-* मार्गशीर्ष
*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष
*🗒तिथि-* अमावस्या – 12:18 तक
*🗒पश्चात्-* प्रतिपदा
*🌠नक्षत्र-* विशाखा – 10:58 तक
*🌠पश्चात्-* अनुराधा
*💫करण-* नाग – 12:18 तक
*💫पश्चात्-* किन्स्तुघ्ना
*✨योग-* शोभन – 09:52 तक
*✨पश्चात्-* अतिगण्ड
*🌅सूर्योदय-* 06:47
*🌄सूर्यास्त-* 17:25
*🌙चन्द्रोदय-* नहीं
*🌛चन्द्रराशि-* वृश्चिक – दिनरात
*🌞सूर्यायण –* दक्षिणायन
*🌞गोल-* दक्षिणगोल
*💡अभिजित-* 11:45 से 12:27
*🤖राहुकाल-* 13:26 से 14:46
*🎑ऋतु-* हेमन्त
*⏳दिशाशूल-* दक्षिण

*✍विशेष👉*

*🔅 आज गुरुवार को 👉🏻 मार्गशीर्ष बदी अमावस्या 12:18 तक पश्चात् प्रतिपदा शुरू , स्नान – दान – श्राद्धादि की देवपितृकार्य अमावस्या , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 10:59 से , दैनिक जगत क्रान्ति जीन्द हरियाणा / दिल्ली , पहलवान बबीता फौगाट जन्म दिवस , टीपू सुल्तान जयन्ती , अफ्रीका औद्योगिकीकरण दिवस , सार्वभौमिक / विश्व बाल दिवस / अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस (यूनिसेफ) / बचपन दिवस (World Children’s Day) व यूनेस्को में दर्शनशास्त्र दिवस / विश्व दर्शन दिवस (यूनेस्को , नवम्बर के तीसरा गुरुवार को)।*
*_🔅कल शुक्रवार को 👉मार्गशीर्ष सुदी प्रतिपदा 14:49 तक पश्चात् द्वितीया शुरू , मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष प्रारम्भ।_*

*🎯आज की वाणी👉*

🌹
*न  दुर्जन :  साधुदशामुपैति*
*बहुप्रकारैरपि  शिक्ष्यमाण:।*
*आमूलसिक्त: पयसा घृतेन*
*न निम्बवृक्षो मधुरत्वमेति ।।*
*भावार्थ👉*
_जिस प्रकार नीम के वृक्ष की जड़ को दूध और घी से सींचने पर भी उसमें मधुरता पैदा नहीं होती, उसी प्रकार दुर्जन व्यक्ति को अनेक प्रकार के उपदेश देने पर भी उसमें सज्जनता नहीं आती।_
🌹
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*आज का राशिफल*
*20 नवम्बर 2025 ,  बृहस्पतिवार*

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन फायदेमंद रहेगा । सामाजिक दायरा बढ़ेगा व मान सम्मान में वृद्धि होगी । महत्वपूर्ण कार्य करने में रुचि रहेगी। आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से आपकी मुलाकात होने की संभावना है । व्यस्त रहेंगे। आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है । दोस्तों से किसी कार्य में मदद ले सकते है। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा । रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज आप खुद को उर्जावान महसूस करेंगे। जीवनसाथी को किसी कार्य में सफलता मिलने से घर में खुशी का माहौल बनेगा । किसी नये प्रोजेक्ट पर काम करने से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा । माता-पिता के साथ शॉपिंग करने जायेंगे । किसी करीबी से आज आपको बड़ी खुशखबरी मिल सकती है । इस राशि के छात्रों का आज पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी । आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आ सकती है, जिन्हें आप सफलतापूर्वक निभायेंगे । घर में सुख-शांति बनी रहेगी ।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज ऑफिस में काम का प्रेशर थोड़ा बढ़ सकता है । आप कुछ ऐसे मामलों में भी पड़ सकते हैं, जिनका समाधान निकालने में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है । पारिवारिक कामों को पूरा करने में घर के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा । आप अपने खर्चों को लेकर चिंतित रह सकते हैं । साथ ही आपको अपने आसपास हर चीज़ पर गौर करने की जरूरत है।  लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज किसी खास व्यक्ति से अचानक मुलाकात आपके करियर की दिशा में बदलाव ला सकती है । इस राशि के आर्ट्स स्टूडेंट्स को थोड़ी मेहनत करने की जरूरत है । आज आपका कोई काम बनते-बनते रुक सकता है, लेकिन शाम तक वो काम भी पूरा हो जायेगा । आपको रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे। किसी काम में जल्दबाजी करने से आपको बचना चाहिए । स्वास्थ्य आज मिला-जुला रहेगा । बेहतर होगा कि जंक फूड खाने से परहेज करें । आज पूरें दिन मन प्रसन्न रहेगा ।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज कलात्मक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी । धैर्य से निर्णय लेने पर सफलता के नए आसार खुलेंगे । किसी काम में जीवनसाथी की मदद मिलने से आपको फायदा होगा । आपको अपने भविष्य के बारे में थोड़ा विचार करने की जरूरत है। इससे आपकी बहुत-सी उलझनें दूर होंगी । कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी के नये अवसर प्राप्त होंगे । आपके घर पर अचानक से कोई रिश्तेदार आ सकते हैं । इस राशि के मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा। आपकी योजनाएं सफल रहेंगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज परिवार वालों का सहयोग प्राप्त होगा । अपने काम के लिये दूसरों को सहमत कराने में आप बहुत हद तक सफल रहेंगे । आज कुछ जरूरी निर्णय आपको फायदा दिला सकते हैं। इस राशि के कारोबारियों को किसी व्यक्ति से जरूरी मुलाकात करनी पड़ सकती है । आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी । सेहत के मामले में आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे । इस राशि के छात्र आज शांत मन से विचार करें, आपका पूरा ध्यान आपके काम में लगा रहेगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज परिवार वालों के साथ टाइम स्पेंड करने का मौका मिलेगा। आपकी सभी परेशानियाँ दूर होंगी। किसी काम से थोड़ी भागदौड़ करनी पड़ सकती है । आज नये कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी । आप कोई नया कोर्स भी ज्वॉइन करने के बारे में सोच सकते हैं। अपने स्वास्थ्य के प्रति आपको थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए । किसी को उधार में पैसा देने से आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है । आपको कोई भी फैसला सोच-समझकर लेना चाहिए।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज तरक्की के कई नए रास्ते नज़र आयेंगे । आप पारिवारिक रिश्तों के बीच सामंजस्य बनाने में सफल होंगे । शाम को बच्चों के साथ समय व्यतीत करेंगे । कई दिनों से रूके हुए काम में सफलता मिल सकती है। इस राशि के साईंस स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है । आपको टीचर्स का सहयोग मिलेगा । प्रेमीजन के लिए आज रिश्तों में मिठास भरने का दिन है । आज किसी मित्र की मदद से आपका कोई जरूरी काम पूरा हो जायेगा। रुके हुए काम पूरे होंगे।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज व्यापारी वर्ग को धन लाभ होगा । आप बच्चों के साथ ख़ुशी के पल बितायेंगे । इस राशि के सिविल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अनुकूल है । उन्हें किसी बड़ी कंपनी से जॉब के लिए कॉल या ईमेल आ सकती है। आपके सकारात्मक विचारों से खुश होकर बॉस आपको कोई गिफ्ट दे सकते है । आज आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से होगी, जो आगे चलकर फायदेमंद रहेगी। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने से दाम्पत्य संबंधों में मधुरता बढ़ेगी । आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज पहले किये गये काम में मेहनत का बेहतर परिणाम हासिल होगा । ऑफिस का खुशनुमा वातावरण आपके मन को उत्साह से भर देगा । आप खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे । जीवनसाथी के साथ लंबी बातचीत होगी । इससे आपके रिश्तों में मजबूती आयेगी । आज कुछ नए दोस्त बनने की संभावना है । आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा । आसपास के लोगों से मदद मिलेगी । आपको व्यवसाय के क्षेत्र में लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है । जीवन में लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपके भाग्य के सितारे बुलंद रहेंगे । अगर आप किसी महत्वपूर्ण काम को पूरा करने की सोच रहे हैं, तो वह काम आज पूरा हो जाएगा । आज जीवनसाथी के साथ डिनर का प्लान बना सकते हैं , इससे आपके रिश्ते मधुर बनेंगे । इस राशि के वकीलों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा । कोई जरूरी केस आपके पक्ष में रहेगा । आज कुछ लोग आपसे ज्यादा उम्मीद रख सकते हैं , आप उनकी उम्मीदों पर खरे भी उतरेंगे । आपको निवेश के मामले में कोई अच्छी सलाह मिलेगी । काम में सफलता मिलेगी ।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज किसी पुरानी बात को लेकर आप थोड़े परेशान हो सकते हैं, लेकिन शाम तक सब ठीक हो जायेगा । आज घर पर अचानक से कोई मेहमान आ सकता है जिससे घर का महौल खुशनुमा रहेगा । आप कोई सामान कहीं रखकर भूल सकते हैं इसलिए अपनी सभी जरूरी चीजों का ध्यान रखें। आप यात्रा करने की योजना बना सकते हैं। आपकी सभी समस्याओं का हल निकलेगा ।

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।
*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*20 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*

1719 – स्टॉकहोम ने स्वीडन और हनोवर से शांति समझौता किया।
1815 – नेपोलियन युद्ध 12 साल बाद खत्म हो गया।
1815 – यूरोप में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रूस, प्रशिया, आस्ट्रिया और इंग्लैंड ने गठबंधन किया।
1817 – फ्लोरिडा में पहला सेमिनोल युद्ध शुरू हुआ।
1829 – रूस के निकोलायेव और सेवेस्तोपोल क्षेत्र से यहूदियों को निकाला गया।
1864 – सिकंदर II ने न्यायिक सुधार रूसी साम्राज्य से शुरू किया।
1866 – अमेरिका के वांशिगटन में हावर्ड विश्वविद्यालय की स्थापना।
1917 – यूक्रेन को गणराज्य घोषित किया गया।
1917 – कलकत्ता (अब कोलकाता) में बोस अनुसंधान संस्थान की स्थापना हुई।
1934 – जॉर्जस थेनिस दूसरी बार बेल्जियम के प्रधान मंत्री बने।
1942 – ब्रिटिश सेना ने लीबिया की राजधानी बेनगाजी पर दोबारा कब्जा किया।
1945 – दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार जर्मन शहर न्यूरेंबर्ग में 22 नाजी नेताओं के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई शुरू हुई। उन सभी पर युद्ध अपराध के आरोप लगाए गए थे।
1945 – जापान का अमेरिका के समक्ष पूर्ण आत्मसमर्पण एवं द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति।
1949 – इजरायल में यहूदियों की संख्या दस लाख हुई।
1950 – कोरिया युद्ध में पहली बार अमरीका और चीन की सेनाओं का आमना सामना हुआ।
1954 – संयुक्त राष्ट्र महासभा ने “बाल अधिकारों का घोषणा-पत्र” को स्वीकार किया।
1955 – पॉली उमरीगर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की ओर से पहला दोहरा शतक लगाया।
1960 – स्वीडन में योरोपीय देशों के 7वें कन्वेन्शन में स्वतंत्र योरोपीय व्यापार संगठन एफ़टा के गठन के प्रस्ताव पर सहमति हुई।
1968 – अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया।
1981 – अफ्रीकी देश बुरुंडी में संविधान अंगीकार किया गया।
1981 – भास्कर उपग्रह को छोड़ा गया।
1985 – बिल गेट्स ने विंडोज-1 ऑपरेटिंग सिस्टम को बाजार में उतारा।
1989 – संयुक्त राष्ट्र महासभा ने “बाल अधिकारों पर अभिसमय” को स्वीकार किया।
1994 – अंगोला सरकार और विद्रोहियों के बीच हुई संधि के बाद 19 वर्षों से चले आ रहे गृह युद्ध का अंत हो गया।
1995 – ब्रिटेन की तत्कालीन राजकुमारी डायना ने पहली बार अपने विवाहेतर संबंधों को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया था।
1997 – अमेरिकी अंतरिक्ष शटल यान ‘कोलम्बिया’ फ़्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केन्द्र से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित।
1998 – अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जारया का पहला माड्यूल जारी।
1999 – पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना ने पहले शेनझेन अंतरिक्ष यान की शुरुआत की।
2002 – अटलांटिक महासागर में स्पेन के तट से क़रीब 150 मील दूर बहामा जा रहा ‘प्रेस्टीज तेल टैंकर’ डूबा।
2003 – तुर्की के इस्ताम्बल में हुए बम विस्फोट में ब्रिटेन के महावाणिज्य दूत सहित 27 लोगों की मृत्यु।
2007 – पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय व प्रान्तीय असेंबलियों के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया।
2008- मालेगाँव धमाके के मामले में गिरफ्तार सभी 10 आरोपियों पर मकोका लगया गया।
2008 – राज्यसभा के दो नवनिर्वाचित सदस्यों प्रभाकर कारे तथा बरण मुखर्जी ने सदन की सदस्यता की शपथ ली।
2008 – अदन की खाड़ी में अपने  व्यावसायिक जहाज़ों की रक्षा के लिए भारत ने गाइडेड मिसाइल युक्त एक विध्वंसक जहाज़ भेजा।
2012 – चर्च ऑफ इंग्लैंड ने महिलाओं को पादरी बनाए जाने के विरोध मेंं मत दिया।
2015 – अफ्रीकी देश माली की राजधानी बमाको में बंधक बनाकर कम से कम 19 लोगों की हत्या की गई।
2016 – प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) शुरू की गई।
2016- पीवी सिंधु ने चाइना ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में चीन की सुन यू को तीन गेम तक चले मुकाबले में हराकर पहला सुपर सीरीज ख़िताब अपने नाम किया।
2019 – माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नाडेला को फॉर्च्यून की ‘बिजनेसपर्सन आफ द ईयर’ सूची में शीर्ष स्थान मिला।
2019 – जापान के प्रधानमंत्री एबी शिंजो देश में सबसे ज्यादा लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद पर बने रहने वाले व्यक्ति बने।
2019 – असम सरकार ने अरुंधति स्कीम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के माता-पिता की वधू को 1 तोला सोना मुफ्त दोने की घोषणा की ।
2020 – भारतीय नौसेना (आईएन) द्वारा दो चरणों में आयोजित मालाबार समुद्री अभ्यास के 24वें संस्करण का समापन अरब सागर हुआ।
2020 – प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री लोते छेरिंग ने संयुक्‍त रूप से ई-रूपे कार्ड के दूसरे चरण की शुरूआत की।
2021 – चीन ने ताइयुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से “गाओफेन-11 03” नामक एक नया उपग्रह लॉन्च किया।
2022 – 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की गोवा में शानदार शुरुआत हुई।
2022 – कजाकिस्तान में राष्ट्रपति पद के लिए वोट डाले गए व नेपाल में नई संसद और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए आज वोट डाले गए।
2022 – फीफा विश्‍व कप दोहा के कतर में शुरू हुआ।
2023 – सोमालिया के अधिकारियों ने कहा भारी बारिश और बाढ़ में 50 लोगों की मौत हुई व 687,235 लोग विस्थापित हुए।
2023 – विशाखापट्टनम में बंदरगाह पर लगी भीषण आग से 40 नाव जलकर खाक हुई ,करोड़ों का नुकसान हुआ।
2023 – विशाखापत्तनम में मिसाइल सह गोला बारूद (एमसीए) बार्ज नौका एलएसएएम 10 (यार्ड 78) का जलावतरण हुआ।
2024 – डोमिनिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान-डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया।

*20 नवंबर को जन्मे व्यक्ति👉*

1750 – टीपू सुल्तान, मैसूर राज्य का शासक।
2016 – अहमद नदीम कासमी – एक उर्दू भाषा के पाकिस्तानी कवि/ शायर।
1921 – चिदानन्द दासगुप्ता भारतीय फ़िल्म निर्देशक, फ़िल्म समीक्षक, फ़िल्म इतिहासकार।
1929 – मिलखा सिंह एक भारतीय धावक थे।
1934 – लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अजय सिंह – असम के राज्यपाल थे।
1936 – शुरहोज़ेलि लिजित्सु – ‘नागा पीपुल्स फ़्रंट’ के राजनीतिक।
1964 – पंकज – भारत की सोलहवीं लोकसभा में सांसद।
1970 – ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर जस्टिन लेंगर का पर्थ में जन्म हुआ था।
1976 – तुषार कपूर हिन्दी फ़िल्मों के एक प्रसिद्ध अभिनेता ।
1989- बबीता फोगाट- एक भारतीय महिला फ्रीस्टाइल पहलवान ।

*20 नवंबर को हुए निधन👉*

1863 – लॉर्ड एल्गिन प्रथम सन 1862 ई. में लॉर्ड कैनिंग के बाद भारत के वायसराय बनकर आये थे।
1910 – रूस के प्रसिद्ध लेखक लियोन टॉलेस्ट्वाय (leo Tolstoy) का निधन हुआ।
1962 – नोबल पुरस्कार से सम्मानित डेनमार्क के प्रसिद्ध वैज्ञानिक नील बोहर का 82 वर्ष की आयु में निधन हुआ।
1969 – वायलेट अल्वा एक भारतीय वकील, राजनीतिज्ञ और राज्य सभा की प्रथम महिला उपाध्यक्ष थी।
1975 – 39 वर्षों तक स्पेन पर शासन करने वाले तानाशाह जनरल फ्रैंसिस्को फ्रैंको की मौत हो गई थी।
1984 – फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ – प्रसिद्ध शायर, जिनको अपनी क्रांतिकारी रचनाओं में रसिक भाव (इंक़लाबी और रूमानी) के मेल की वजह से जाना जाता है।
1984 – एन. कौल – भारत की पहली लोकसभा और दूसरी लोकसभा में सचिव थे।
2009 – श्याम बहादुर वर्मा – बहुमुखी प्रतिभाशाली, अनेक विषयों के विद्वान, विचारक और कवि।
2014 – निर्मला ठाकुर – भारत की प्रसिद्ध कवियित्री।
2017 – प्रियरंजन दासमुंशी – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व ऑल इंडिया फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन के अध्यक्ष थे।
2022 – बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा (24) का बीमारी से निधन हुआ।
2023 – पुएर्तोरिकन बेसबॉल खिलाडी विली हर्नांडेज़ (69) का निधन हुआ।
2023 – अमेरिकी सैक्‍सोफ़ोनवादक मार्स विलियम्स (68) का निधन हुआ।
2024 – अमेरिकी पॉप सत्र और भ्रमणशील संगीतकार, गीतकार व निर्माता एंडी पैली (73) का कैंसर से निधन हुआ‌।

*20 नवंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*

🌟 पहलवान बबीता फौगाट जन्म दिवस।
🌟 टीपू सुल्तान जयन्ती।
🌟 अफ्रीका औद्योगिकीकरण दिवस।
🌟 सार्वभौमिक / विश्व बाल दिवस / अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस (यूनिसेफ) / बचपन दिवस (World Children’s Day)।
🌟 यूनेस्को में दर्शनशास्त्र दिवस / विश्व दर्शन दिवस ( यूनेस्को , नवम्बर के तीसरा गुरुवार को )

*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*

🌻आपका दिन *_मंगलमय_*  हो जी ।🌻

*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*

Related Articles

Back to top button