एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

रुपये कमाने का लालच देकर युवक से ठगे 7.18 लाख रुपये, आरोपी ने ऐसा बनाया शिकार

गांव लाठ के युवक को रुपये कमाने का लालच देकर 7.18 लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। युवक को 20-30 मिनट काम कर रुपये कमाने का लालच दिया गया था। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गांव निवासी लाठ श्रवण ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि उनके पास टेलीग्राम पर नायरा नाम की युवती का मैसेज आया था। उसने खुद को पंप गोल्ड कंपनी में वरिष्ठ सलाहकार बताया और घर बैठे 20-30 मिनट काम कर रुपये कमाने का झांसा दिया था।

उन्हें विश्वास में लेने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग दी और खाते में 922 रुपये भी भेजे। श्रवण को एक वेबसाइट पर रुपये लगाकर मुनाफा कमाने का झांसा दिया। उनसे अलग-अलग समय में 7.18 लाख रुपये हड़प लिए गए। आरोपी अब भी साढ़े सात लाख रुपये मांग रहे है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button