वैश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा

भिवानी, (ब्यूरो): वैश्य महाविद्यालय भिवानी के स्वपोषित विभाग द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को होली उत्सवरंगोत्सव 2025का आयोजन किया गया। रंगोत्सव कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रधान एडवोकेट शिवरतन गुप्ता,महासचिव डॉ पवन बुवानीवाला, ट्रस्टी विजय किशन अग्रवाल, प्राचार्य डॉ संजय गोयल, डीन एकेडमिक डॉ नरेंद्र चाहर,डीन स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो धीरज त्रिखा एवं स्वपोषित विभाग की डायरेक्टर डॉ प्रोमिला सुहाग ने विशेष रूप से शिरकत की। रंगोत्सव के तहत आयोजित विभिन्न अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओ में 5 महाविद्यालयों की 45 टीमों ने भाग लिया। समारोह में निर्णायक मंडल की भूमिका रंगकर्मी कौशल भारद्वाज, एडवोकेट रूपेश वत्स, डॉ चांदनी, डॉ कीर्ति चौहान ने निभाई। कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन नंदनी , सुनिधि,सलोनी ने किया।सभी अतिथियों का स्वागत करते हुएं अपने स्वागतीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने कहा कि होली का त्यौहार हमारे जीवन में आशा का संचार करता है व आपसी भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने रंगोत्सव कार्यक्रम में सफल आयोजन के लिए स्वपोषित विभाग की डायरेक्टर डॉ प्रोमिला सुहाग को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक है। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रधान एडवोकेट शिवरतन गुप्ता ने कहा कि होली का त्यौहार हमें एकता में बांधने का काम करता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन किसी भी शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं को भारतीय संस्कृति से अवगत कराते हैं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वैश्य महाविद्यालय प्रबंध समिति के महासचिव डॉ पवन बुवानीवाला ने कहा कि होली रंगों का ही नहीं, बल्कि भाईचारे एवं आपसी सौहार्द का सबसे बड़ा पर्व माना जाता हैं, जिसे पूरा भारत वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाता है। इस पर्व पर हम सभी को आपसी भेदभाव भूलाकर बिना पानी के आपस में मिलजुलकर त्यौहार मनाना चाहिए।
वैश्य महाविद्यालय प्रबंध समिति के महासचिव डॉ पवन बुवानीवाला ने अपने संबोधन में होली का पर्व बड़े ही परम्परागत तरीके से मनाते हैं, जिसमें सर्व धर्म के लोग मिलकर रंगोत्सव का आनंद उठाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षेत्तर गतिविधियां में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के ट्रस्टी विजय किशन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि होली का त्यौहार हमें बड़े सदभाव के साथ बिना भेदभाव के मनाना चाहिए और रंगों के पर्व पर छात्र-छात्राओं को एक नया संकल्प लेकर आगे बढऩा चाहिए, ताकि वे अपने भविष्य की राह में लक्ष्य को पा सकें। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहें।