राशिफल एवं पंचाग

पञ्चांग एवं राशिफल , रविवार, दिनांक 09 जून 2024

इतिहास की 09 जून 2023 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग एवं राशिफल

🪔🪔🪔  ⚜🕉⚜  🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*

*इतिहास की 09 जून 2023 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*

     *📝आज दिनांक 👉*
*📜 09  जून  2024*
*रविवार*
*🏚नई  दिल्ली अनुसार🏚*

*🇮🇳शक सम्वत-* 1946
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2081
*🇮🇳मास-* ज्येष्ठ
*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष
*🗒तिथि-* तृतीया – 15:46 तक
*🗒पश्चात्-* चतुर्थी
*🌠नक्षत्र-* पुनर्वसु – 20:21 तक
*🌠पश्चात्-* पुष्य
*💫करण-* गर – 15:46 तक
*💫पश्चात्-* वणिज
*✨योग-* वृद्धि – 17:20 तक
*✨पश्चात्-* ध्रुव
*🌅सूर्योदय-* 05:22
*🌄सूर्यास्त-* 19:18
*🌙चन्द्रोदय-* 07:39
*🌛चन्द्रराशि-* मिथुन – 14:08 तक
*🌛पश्चात्-* कर्क
*🌞सूर्यायण –* उत्तरायण
*🌞गोल-* उत्तरगोल
*💡अभिजित-* 11:52 से 12:48
*🤖राहुकाल-* 17:33 से 19:18
*🎑ऋतु-* ग्रीष्म
*⏳दिशाशूल-* पश्चिम

*✍विशेष👉*

*_🔅आज रविवार को 👉 ज्येष्ठ सुदी तृतीया 15:46 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु , श्री उमावतार / पार्वती पूजा , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / सर्वदोषनाशक रवियोग 20:21 से , रविपुष्यामृतयोग 20:21 से सूर्योदय तक , विघ्नकारक भद्रा 27:58 से, मेला हल्दीघाटी (राज.) , वीर श्री महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया जयन्ती ( 484वीं , ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया ) , महाराज श्री छत्रसाल जयन्ती ( ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया ) , डॉ. किरण बेदी जन्म दिवस , श्रीमती नंदिनी सत्पथी जयन्ती , श्री बिरसा मुंडा शहीदी दिवस , अन्तर्राष्ट्रीय अभिलेख दिवस , मूंगा त्रिकोण दिवस / कोरल त्रिभुज दिवस (Coral Triangle Day) व विश्व प्रत्यायन दिवस ( World Accreditation Day {WAD})।_*
*_🔅कल सोमवार को 👉 ज्येष्ठ सुदी चतुर्थी 16:17 तक पश्चात् पंचमी शुरु , वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।_*

*🎯आज की वाणी👉*

🌹
*उदक्शिरा   न   स्वपेत*
*तथा प्रत्यक्शिरा न च।*
*प्राक्शिरास्तु स्वपेद्विद्वा-*
*नथवा   दक्षिणाशिराः॥*
★महाभारतम् अनुशासनपर्व १०४
*अर्थात् 👉*
_उत्तर तथा पश्चिम की ओर सिर कर के न सोये। विद्वान् पुरुष को पूर्व अथवा दक्षिण की ओर सिर करके ही सोना चाहिये।_
🌹
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*आज का राशिफल*
*09 जून 2024 ,  रविवार*

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ होगा । मान सम्मान बढेगा।  जीवन-साथी के साथ प्यार , अपनापन और स्नेह महसूस करेंगे। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते खुद के लिए वक्त निकालें। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)
आज परिवार या मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा।  किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। ग्लानि और पछतावे में वक़्त बर्बाद न करें, बल्कि ज़िन्दगी से सीखने की कोशिश करें।  प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार  सिद्ध होंगे।  मीडिया फिल्ड से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। दोस्त और जीवनसाथी आपके लिए सुकून और ख़ुशी लेकर आएंगे। खीज और चिड़चिड़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें। नहीं तो आपका दिन बुझा-बुझा और दौड़-भाग से भरा रहेगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है , कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है-  अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। आपकी ओर से समर्पित दिल और बहादुरी का जज़्बा आपके जीवन-साथी को ख़ुशी दे सकता है। आपको सलाह है कि नशीले पदार्थों से दूर रहें  ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। पारिवारिक वातावरण बेहतर रहेगा। खाने-पीने की ऐसी चीज़ों से बचने की कोशिश करें, जिनमें कॉलेस्ट्रॉल की ज़्यादा मात्रा है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे।  आज आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। हो सकता है कि आप अपने परिवार के लोगों की सभी बातों से सहमत न हों, लेकिन आपको उनके तजुर्बे से सीखने की कोशिश करनी चाहिए। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन बेहतर हो सकता है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है । बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। धार्मिक कार्यों में रूचि बढेगी। सामाजिक दायरा बढ़ाने में सक्षम होंगे । आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे क्योंकि आज आपकी सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा । निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। माता-पिता की तबियत में सुधार होगा और वे अपना प्यार आपके ऊपर बरसाएंगे। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा।आपको अपनी सेहत के प्रति सावधानी बरतने की ज़रूरत है, ख़ास तौर पर रक्तचाप के मरीज़ों को।

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*9 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*

1659 – दादर के बलूची प्रमुख जीवन खान ने धोखे से मुगल शहजादे दारा शिकोह को औरंगजेब के हवाले कर दिया।
1720 – स्वीडन और डेनमार्क के बीच तीसरे स्टॉकहोम संधि पर हस्ताक्षर किये गये।
1732 – जेम्स ओग्लेथॉरप को जॉर्जिया की कॉलोनी के लिए एक शाही चार्टर प्रदान किया गया।
1752 – फ्रांसीसी सेना ने भारत के त्रिचिनोपोली क्षेत्र में ब्रिटिश सेना के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
1772 – क्रांतिकारी युद्ध का पहला नौसैनिक हमला प्रोविडेंस, रोड आइलैंड में हुआ।
1789 – स्पेन ने वैंकूवर द्वीप के समीप ब्रिटिश जहाजों पर कब्जा किया।
1790 – वेल्स में मिलफोर्ड हेवन के बंदरगाह की स्थापना के लिए रॉयल सहमति दी गई।
1807 – पोर्टलैंड के ड्यूक ने यूनाइटेड किंगडम के आम चुनाव जीता।
1815 – लग्जमबर्ग फ्रांस के कब्जे से आजाद हुआ।
1833 – दुबई को यूनाइटेड किंगडम से स्वतंत्रता मिली। “शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल” या “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट” फेसबुक पेज  ज्वाइन करें।
1851 – सतर्कता रूपों की एस एफ समिति (पहली बार) स्थापित की गयी।
1873 – लंदन में एलेक्जेंड्रा पैलेस को इसके खोलने के बाद केवल एक पखवाड़े के बाद आग से नष्ट कर दिया गया।
1898 – चीन ने हांगकांग के कुछ नये क्षेत्रों को 99 वर्षों के लिए ब्रिटेन से लीज पर लिया।
1910 – जापान और रूस ने पूर्व क्षेत्र के विभाजन पर एक समझौते किया।
1923 – ब्रिंक्स ने पहली बख्तरबंद सुरक्षा वैन का खुलासा किया।
1930 – शिकागो बोर्ड ऑफ़ ट्रेड बिल्डिंग को खोला गया।
1931 – डोनाल्ड डक कार्टून को पहली बार प्रदर्शित किया गया।
1940 – नार्वे ने द्वितीय विश्व युद्व के दौरान जर्मनी के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
1941 – यूरोपीय देश सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड के फोर्ट स्मेदेरोवो क्षेत्र स्थित एक हथियार कारखाने में विस्फोट से 1500 लोगों की मौत हुई।
1942 – ब्रिटिश विमान ने टारंटो में इतालवी नौसेना बेस पर हमला किया।
1944 – रुस ने फिनलैंड के केरेलिया क्षेत्र पर आक्रमण किया।
1945 – आस्ट्रेलिया की सेना ने ब्रुनेई की खाड़ी स्थित उत्तरी बोर्नियो क्षेत्र में प्रवेश किया।
1960 – चीन में चक्रवती तूफान मैरी के कारण 1600 लोगों की मौत हो गई।
1964 – लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने।
1970 – जॉर्डन के शाह हुसैन पर गोलियां दागी गई।
1975 – ब्रिटेन की संसद की कार्यवाही का आम जनता के लिए सीधा प्रसारण शुरु हुआ।
1983 – मार्गरेट थैचर के नेतृत्व में ब्रिटेन के आम चुनावों में कंज़र्वेटिव पार्टी ने लगातार दूसरी बार बहुमत हासिल किया।
1991 – इंग्लैंड के पूर्व ओपनर ग्राहम गूच ने 154 रन की यादगार पारी खेलते हुए स्वेदश में 22 साल बाद टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम को जीत दिलाई।
1999 – नाटो और यूगोस्लाविया ने कोसोवा में शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए।
1999 – कुली ओडैजो (द. अफ़्रीका) माउंट एवरेस्ट पर दक्षिण तथा उत्तर दोनों छोर से चढ़ाई करने वाली विश्व की प्रथम महिला बनीं,।
2001 – ईरान में मोहम्मद ख़ातमी की पुन: जीत, बेनजीर भुट्टो को तीन साल की सज़ा।
2006 – म्यूनिख में विश्व कप फ़ुटबाल की रंगारंग शुरुआत।
2008 – केन्द्रशासित क्षेत्र प्रशासन ने चंडीगढ़ को तम्बाकू मुक्त घोषित किया।
2008 – अमेरिका की एक ऊर्जा कम्पनी ने पवन ऊर्जा के टरबाइन निर्मित करने वाली कम्पनी सुजलान एनर्जी लिमिटेड के 160 मेगावाट्स ख़रीदने का आर्डर रद्द कर दिया।
2008 – फ़िल्म अभिनेता शाहरुख ख़ान ने नौवें इंटरनेशनल इण्डियन फ़िल्म एकेडमी (आईफ़ा) पुरस्कार समारोह में फ़िल्म ‘चक दे इण्डिया’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता।
2011 – भारत के मशहूर चित्रकार और फिल्म निर्देशक रह चुके एम. एफ. हुसैन का लंदन में निधन।
2011 – दुनिया का पहला कृत्रिम अंग सबसे कम समय में प्रत्यारोपित किया गया। इसमें सांस की नली को बदला गया था।
2019 – जम्मू संभाग के किश्तवाड़ के केशवान क्षेत्र में सेना की 26 राष्ट्रीय राइफल और पुलिस के विशेष दस्ते ने एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया , जिसे आतंकियों ने पहाड़ को काट बनाया था ।
2019 – हांगकांग में प्रत्यर्पण विधेयक को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन में लगभग दस लाख 40 हजार लोग शामिल हुए।
2020 – असम के तिनसुकिया जिले में बागजान के तेल के कुएं में लगी आग बेकाबू हो गई। कुएं के डेढ़ किमी के दायरे में रहने वाले कम से कम 6,000 लोगों को सुरक्षित निकालकर राहत शिविरों में रखा गया।
2020 – वंदे भारत मिशन के तहत जम्मू-कश्मीर के 423 लोगों को सऊदी अरब से तीन विशेष विमानों से स्वदेश वापस लाया गया।
2021 –  विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने स्विट्जरलैंड के फेडरल काउंसलर के साथ विचार-विमर्श किया व कतर के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मुलाकात की।
2021 – चीनी सेना ने ताइवान के क़रीब समंदर में एंफ़िबियस लैंडिंग एक्सराइसज़ की।
2022 – निर्वाचन आयोग ने देश के 16वें राष्ट्रपति के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। मतदान 18 जुलाई को।
2022 – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रगति मैदान में बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो-2022 का उद्घाटन किया।
2022 – रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हेई फॉन के होंगहा शिपयार्ड में तीव्रगति की 10 करोड़ डॉलर की राशि से निर्मित 12 रक्षक नौकाएं वियतनाम को सौंपी।
2023 – मणिपुर हिंसा में उग्रवादियों ने ली तीन लोगों की जान, दो घायल हुए।
2023 – धनबाद कोयला खदान में धंसने से कई मजदूर दबे, 3 शवों को निकाला गया…रेस्क्यू जारी रहा।
2023 – श्री परशोत्तम रूपाला ने सागर परिक्रमा के सातवें चरण के दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत की।
2023 – IICA और RRU ने शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

*9 जून को जन्मे व्यक्ति👉*

1909 – लक्ष्मण प्रसाद दुबे – छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक।
1912 – वसन्त देसाई – भारतीय सिनेमा जगत् के प्रसिद्ध संगीतकार थे।
1913 – चौधरी दिगम्बर सिंह – स्वतंत्रता सेनानी और प्रसिद्ध नेता।
1931 – नंदिनी सत्पथी – उड़ीसा की महिला मुख्यमंत्री तथा लेखिका।
1933 – अजित शंकर चौधरी – सुप्रसिद्ध भारतीय कवि, संस्मरणकार, कहानीकार, उपन्यासकार तथा सहृदय समीक्षक थे।
1942 – अनिल मणिभाई नायक – सन २००९ में भारत सरकार द्वारा उद्योग एवं व्यापार के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
1949 – किरण बेदी, भारत की प्रथम महिला आइ.पी.एस।
1959 – किरण मार्टिन – एक बच्चों की चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता और आशाकी संस्थापक।
1976 – अमीषा पटेल, हिन्दी चलचित्र अभिनेत्री।
1981 – अनुष्का शंकर, भारतीय संगीतका।
1985 – सोनम कपूर, हिन्दी चलचित्र अभिनेत्री।
1986 – करन वाही एक हिन्दी धाराविकों व फिल्मों के एक प्रसिद्ध अभिनेता ।

*9 जून को हुए निधन👉*

1900 – बिरसा मुंडा – आदिवासी नेता और लोकनायक।
1931 – हरि किशन सरहदी – भारत के प्रसिद्ध शहीद स्वतंत्रता सेनानी।
1934 – दिनेश चंद्र मजूमदार – भारत के अमर शहीद प्रसिद्ध क्रांतिकारी।
1936 – अब्बास तैयबजी – भारत की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले क्रांतिकारी थे।
1990 – असद भोपाली – प्रसिद्ध गीतकार और शायर थे।
1991 – राज खोसला – हिंदी फ़िल्मों में शीर्ष निर्देशक, निर्माणकर्ता और पटकथाकारों में से एक थे।
1993 – सत्एन बोस, हिन्दी चलचित्र निर्देशक (चलती का नाम गाड़ी)।
1995 – एन.जी. रंगा – भारत के स्वतंत्रता सेनानी, सांसद तथा प्रसिद्ध किसान नेता।
2011 – मक़बूल फ़िदा हुसैन – महाराष्ट्र के प्रसिद्ध चित्रकार।
2020 – अफ्रीकी देश बुरुंडी के राष्ट्रपति पियरे कुरुनजीजा का निधन हुआ।

*9 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*

🔅मेला हल्दीघाटी (राज.)।
🔅 वीर श्री महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया जयन्ती ( 484वीं , ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया )।
🔅 महाराज श्री छत्रसाल जयन्ती ( ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया )।
🔅 डॉ. किरण बेदी जन्म दिवस।
🔅 श्रीमती नंदिनी सत्पथी जयन्ती।
🔅 श्री बिरसा मुंडा शहीदी दिवस।
🔅 अन्तर्राष्ट्रीय अभिलेख दिवस।
🔅 मूंगा त्रिकोण दिवस / कोरल त्रिभुज दिवस (Coral Triangle Day)।
🔅 विश्व प्रत्यायन दिवस ( World Accreditation Day {WAD})।

*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*

🌻आपका दिन *_मंगलमय_*  हो जी ।🌻

*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*

Related Articles

Back to top button