राशिफल एवं पंचाग

पञ्चांग एवं राशिफल , शनिवार दिनांक 18 मई 2024

इतिहास की 18 मई 2023 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग एवं राशिफल

🪔🪔🪔  ⚜🕉⚜  🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*

*इतिहास की 18 मई 2023 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*
*📝आज दिनांक 👉*
*📜 18  मई  2024*
*शनिवार*
*🏚नई  दिल्ली अनुसार🏚*

*🇮🇳शक सम्वत-* 1946
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2081
*🇮🇳मास-* वैशाख
*🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष
*🗒तिथि-* दशमी – 11:24 तक
*🗒पश्चात्-* एकादशी
*🌠नक्षत्र-* उत्तराफाल्गुनी – 24:23 तक
*🌠पश्चात्-* हस्त
*💫करण-* गर – 11:24 तक
*💫पश्चात्-* वणिज
*✨योग-* हर्शण – 10:23 तक
*✨पश्चात्-* वज्र
*🌅सूर्योदय-* 05:28
*🌄सूर्यास्त-* 19:06
*🌙चन्द्रोदय-* 14:31
*🌛चन्द्रराशि-* कन्या दिनरात
*🌞सूर्यायण –* उत्तरायण
*🌞गोल-* उत्तरगोल
*💡अभिजित-* 11:50 से 12:44
*🤖राहुकाल-* 08:53 से 10:35
*🎑ऋतु-* ग्रीष्म
*⏳दिशाशूल-* पूर्व

*✍विशेष👉*

*_🔅आज शनिवार को 👉 वैशाख सुदी दशमी 11:24 तक पश्चात् एकादशी शुरु , विघ्नकारक भद्रा 24:37 से , सर्वदोषनाशक रवियोग 24:23 तक , यमघण्ट योग 24:23 से सूर्योदय तक, मेला मनीकर्ण  (कुल्लू , 18 से 23 मई) , मेला शाढ़ी जातर (नगर , 18 से 23 मई) , माता श्री वासवी कन्या (प्रकट दिवस) , माता श्री निमिषाम्बा देवी (प्रकट दिवस) , श्री कालभैरव यात्रा – निमगांव (बुलढाणा) , श्री महावीर स्वामी केवलज्ञान दिवस (बैशाख शुक्ल दशमी ) , श्री एच डी देवगौड़ा जन्म दिवस , श्री सुधीर रंजन मजूमदार जयन्ती , श्री जयगुरुदेव स्मृति दिवस , पोखरण परमाणु विस्फोट दिवस (1974) , अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (48वां) व विश्व एड्स वैक्सीन दिवस (World AIDS Vaccine Day)।_*
*_🔅कल रविवार को 👉 वैशाख सुदी एकादशी 13:52 तक पश्चात् द्वादशी शुरू , त्रिस्पृशा मोहिनी एकादशी व्रत (सभी के लिए )।_*

*🎯आज की वाणी👉*

🌹
*अन्तरा सायमाशं च*
*प्रातराशं  च  यो  नरः ।*
*सदोपवासी   भवति*
*यो न भुंक्तेऽन्तरा पुनः ॥*
★महाभारतम् अनुशासनपर्व ९३
*अर्थात् 👉*
_भीष्मजी ने कहा – हे युधिष्ठिर ! जो मनुष्य केवल प्रातःकाल और सायंकाल ही भोजन करता है, बीच में कुछ नहीं खाता, उसे सदा उपवासी समझना चाहिये॥_
🌹
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*आज का राशिफल*
*18 मई 2024 , शनिवार*

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज समय आपके पक्ष में है। इसलिए इसका बेहतर सदुपयोग करें। पिछले कुछ समय से जिन कामों में रुकावट आ रही थी, आज वह बहुत ही सहज व आसान तरीके से हल हो जाएंगे। वस्त्र, आभूषण जैसी खरीदारी में भी समय व्यतीत हो सकता है। आराम के लिए समय मिलेगा लेकिन मनोरंजन में गवाने के संकेत हैं। मन प्रसन्न रहेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। योजना फलीभूत होंगी । मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। आपके घर में परिवर्तन या सुधार संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी। व्यस्तता के बावजूद आप अपनी रूचि संबंधी कार्यों के लिए भी समय निकाल लेंगे। आपके मन मुताबिक इच्छा पूर्ति होने से आत्मिक खुशी व सुकून मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन आरामदायक रहेगा । परिवार का सहयोग मिलेगा । बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । कार्यक्षेत्र में समय जैसा चल रहा है, उसी पर ध्यान केंद्रित रखें। किसी भी प्रकार की भविष्य संबंधी कार्य प्रणाली की योजना रुककर बनाएं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपना टारगेट हासिल मेहनत से कर लेंगे। जीवनसाथी की सलाह से कार्य सिद्ध होंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा ।  संतान को कोई उपलब्धि हासिल होने से मन प्रसन्न रहेगा। तथा घर में भी उत्सव भरा वातावरण बना रहेगा। धन के निवेश संबंधी योजनाओं के लिए समय उत्तम है। घर में कोई धार्मिक कृत्य भी संपन्न हो सकता है। मित्रमंडली से शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन शुभ फलदायी होगा । मेहनत रंग अवश्य दिखाएगी ।  कार्यक्षेत्र में की गई मेहनत के परिणाम भी बेहतरीन हासिल होंगे। इस समय अपना पूरा ध्यान अपने काम पर केंद्रित रखें क्योंकि इससे व्यवसाय की स्थिति मजबूत रहेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को किसी प्रकार सहयोग से फलप्राप्ति होगी । स्वास्थ्य लाभ होगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका समय शुभ रहेगा । दिनचर्या में सुधार होगा। ग्रह गोचर इस समय आपके पक्ष में बेहतरीन परिस्थितियां बना रहे हैं। अपने अधूरे पड़े हुए कामों को पूरा करने के लिए समय बहुत ही उचित है। परिवार तथा मित्रों के साथ मनोरंजन तथा घूमने-फिरने का भी प्रोग्राम बनेगा। बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । स्वाथ्य में हल्की थकान महसूस कर सकते हैं।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा । मेहनत के अवसर प्राप्त होंगे । व्यवसाय की स्थिति पहले से बेहतर होगी। साथ ही वित्तीय मामलों में भी सुधार हो सकता है। नौकरी से संबंधित कामों में हालात सामान्य ही रहेंगे। किसी भी प्रकार का बदलाव करने की आवश्यकता नहीं होगी । धार्मिक महत्व की तरफ रूचि और बढेगी । स्वास्थ्य सही रहेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका समय नवीन विचारधारा उत्पन्न करने वाला होगा। जीवनसाथी की सकारात्मक सोच उचित फैसले में मददगार रहेगी । समय संतोषजनक चल रहा है। परंतु जल्दबाजी की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से काम करना ज्यादा प्रभावी रहेगा। घर के नवीनीकरण तथा साज-सज्जा से संबंधित वस्तुओं की खरीदारी भी रहेगी। स्वास्थ्य सुधार होगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । आप व्यस्त रहने से आराम को समय कम दे पाओगे । मेहनत शुभफलदायी रहेगी । पैसों के लेनदेन संबंधी कार्यों को करते समय सावधानी रखने की जरूरत है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ मधुर संबंध बनाए रखें । मित्रमंडली व सगे सम्बन्धियों को समय दे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा । सहयोगात्मक भावना से मानसिक शान्ति मिलेगी । साझेदारी संबंधी बिजनेस में पारदर्शिता रखें। इससे आपसी संबंध मजबूत बने रहेंगे। आज किसी नए काम को शुरू ना करें । बच्चों के साथ समय बिताएँ। जीवनसाथी के सहयोग से मानसिक प्रसन्नता बनेगी । स्वास्थ्य सुधार होगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन शुभ रहेगा। पारिवारिक माहौल खुशनुमा बनेगा । बड़ो का आशीर्वाद फलदायी रहेगा।
रुका या उधार दिया हुआ पैसा हासिल करने के लिए भी आज का दिन उत्तम है। इसके लिए प्रयासरत रहें। आज आपकी मुख्य योजना अपने सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से निपटाने की रहेगी। और आप इसमें काफी हद तक सफल भी रहेंगे। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा। घर का माहौल सामान्य रहेगा। मानसिक सन्तुष्टि मिलेगी। कार्यस्थल और आर्थिक मामलों में ध्यान बंट सकता है।  किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन और सलाह आपके लिए लाभदायक साबित होगी । अपने मन के भाव दोस्त या मार्गदर्शक के सामने अवश्य व्यक्त करें। शेयर्स तथा स्टॉक संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी। स्वास्थ्य सही रहेगा।

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।
*मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*18 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*

1703 – डच और अंग्रेज सैनिकों ने जर्मनी के कोलोन शहर पर कब्जा किया।
1756 – इंग्लैंड ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1769 – ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल के बुनकरों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए।
1794 – ट्रेकोइंग की लड़ाई: फ्रांसीसी सैनिकों ने ब्रिटिश सेना को हराया।
1803 – ग्रेट ब्रिटेन ने फ्रांस पर युद्ध शुरू कर दिया, जिसके बाद फ्रांस ने डच क्षेत्र से वापस लेने की इजाजत नहीं दी, जिसके कारन नेपोलियन से युद्ध की शुरूआत हुई।
1804 – नेपोलियन बोनापार्ट ने फ्रांस की सीनेट द्वारा सम्राट के रूप में चुने जाने की घोषणा की।
1848 – जर्मनी में पहली नेशनल एसेंबली का उद्घाटन हुआ।
1860 – अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी ने राष्ट्रपति पद के लिए अब्राहम लिंकन को उम्मीदवार बनाया।
1888 – अमरीका में पहला ग्रामोफ़ोन रिकार्ड बजाकर दिखाया गया था।
1899 – विश्व सद्भावना दिवस के मौके पर पहली बार हेग शांति सम्मेलन में 26 देशों ने भाग लिया।
1912 – पहली भारतीय फीचर लेंथ फिल्‍म श्री पुंडा‍लिक रिलीज हुई।
1940 – जर्मनी की सेना ने ब्रसेल्स पर कब्जा किया।
1950 – उत्तरी एटलांटिक संधि पर हस्ताक्षर करने के एक साल बाद इसी दिन विश्व के 12 देशों ने अमरीका और यूरोप की रक्षा के लिए एक स्थाई संगठन पर सहमति दी थी।
1974 – राजस्थान के पोखऱण में सफल परमाणु बम परीक्षण के साथ भारत विश्व में छठा परमाणु संपन्न देश बना। इस परीक्षण को ‘स्माइलिंग बुद्धा’ का नाम दिया गया था।
1990 – पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी ने मौद्रिक संघ संधि पर हस्ताक्षर किया।
1991 – ब्रिटेन का पहली ऐस्ट्रॉनॉट हेलेन शर्मन ने अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी। 27 वर्षीय हेलेन सोवियत सोयुज़ नाम की अंतरिक्ष कैपसुल में बैठकर कज़ाख़स्तान से रवाना हुई।
1994 – संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1995 ‘सं.रा. सहिष्णुता वर्ष’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया।
1994 – गाजा पट्टी क्षेत्र से अन्तिम इस्रायली सैनिक टुकड़ी हटाये जाने के साथ ही क्षेत्र पर फ़िलिस्तीनी स्वायत्तशासी शासन पूर्णत: लागू।
2004 – इस्रायल के राफा विस्थापित कैम्प में इस्रायली सैनिकों ने 19 फ़िलिस्तीनियों को मौत के घाट उतारा।
2006 – नेपाल नरेश को कर के दायरे में लाया गया।
2007 – कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूर सुल्तान नजर वायेव का कार्यकाल असीमित समय के लिए बढ़ा।
2008 – पार्श्वगायक नितिन मुकेश को मध्य प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण से सम्मानित किया।
2008 – भारतीय मूल के लेखक इन्द्रा सिन्हा को उनकी किताब एनिमल पीपुल हेतु कामनवेल्थ सम्मान प्रदान किया गया।
2009 – श्रीलंका की सरकार ने 25 साल से तमिल विद्रोहियों के साथ हो रही जंग के खत्म होने का एलान किया। सेना ने देश के उत्तरी हिस्से पर कब्जा किया और लिट्टे प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरन को मार डाला गया।
2012 – सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक इंक ने नास्डैक में ट्रेडिंग करना शुरू किया।
2019 – ब्रिटेन में जारी हुआ नया हथियार अधिनियम, सिखों को मिला कृपाण रखने का अधिकार।
2019 – अच्युतानंद द्विवेदी की शॉर्ट फिल्म ‘सीड मदर’ ने कान फिल्म महोत्सव की नेस्प्रेसो टेलेंट्स प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया।
2020 – देश के कुल 211 गायकों ने जयतु भारतम गाया है जिसे भारत रत्न सिंगर लता मंगेशकर ने शेयर किया ( 17 तारीख का भी वर्णन )।
2020 – भारत सरकार ने संयुक्त राष्ट्र रिलीव एंड वर्क एजेंसी (UNRWA) को फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए दो मिलियन डॉलर की सहायता मुहैया करायी।
2021 – छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक आईईडी विस्फोट किया।
2022 – दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने   राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंपा।
2022 – हरियाणा में झज्जर व रेवाड़ी के पास 2.6 की तीव्रता का भूकम्प आया। केंद्र जमीन से 15 किमी नीचे था।
2022 – रूस ने ईटली के 24 और स्‍पेन के 27 राजनयिकों को निष्कासित किया।
2022 – गुजरात में मोरबी जिले में नमक फैक्‍टरी की एक दीवार ढह जाने से 12 श्रमिक मारे गए।
2023 – पीएम मोदी ने पुरी – हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई , 8200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी।
2023 – हैरिसन फोर्ड को फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल में मानद पाल्मे डी’ओर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

*18 मई को जन्मे व्यक्ति👉*

1048 – फ़ारसी और ताजिकी भाषाओं के प्रसिद्ध कवि, गणितज्ञ और दार्शनिक उमर खैयाम का जन्म हुआ।
1682 – शाहू – छत्रपति शिवाजी का पौत्र तथा शम्भुजी और येसूबाई का पुत्र था।
1881 – राम लिंगम चेट्टियार – एक वकील, राजनीतिज्ञ और संविधान सभा के सदस्य थे।
1910 – बी एन आदरकार – अर्थशास्त्री (जानकारीबी एन आदरकार) भारतीय रिज़र्व बैंक के नौवें गवर्नर थे।
1914 – एस. जगन्नाथन – भारतीय रिज़र्व बैंक के दसवें गवर्नर थे।
1922 – नार्वे में जन्मे मनोचिकित्सक जर्डा बोयेसन का जन्म हुआ (कन्फर्म नहीं)।
1929 – वेंकटरमन राधाकृष्णन –  एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध अंतरिक्ष वैज्ञानिक ।
1933 – एच डी देवगौड़ा – भारत के पूर्व प्रधानमंत्री।
1939 – सुधीर रंजन मजूमदार – त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री।
1948 – थावर चंद गहलोत –  एक भारतीय राजनीतिज्ञ  और कर्नाटक के 19वें राज्यपाल।
1951 – जगदीप धनखड़ – एक भारतीय राजनीतिज्ञ और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल।
1959 – फग्गन सिंह कुलस्ते एक भारतीय राजनीतिज्ञ , सत्रहवीं लोक सभा के सांसद तथा केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री, भारत सरकार।
1961 – जनरल अनिल चौहान भारतीय सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख।

*18 मई को हुए निधन👉*

526 – पोप जॉन प्रथम (523-26) का निधन हुआ।
1934 – मुकुन्द दास भारत से बांग्ला भाषा के कवि।
1966 – पंचानन माहेश्वरी – भारत के सुप्रसिद्ध वनस्पति विज्ञानी।
2012 – जय गुरुदेव – प्रसिद्ध धार्मिक गुरु।
2015 – नर्स अरुणा शानबाग (पीडिता ) – ने अपनी जिन्दगी के 42 साल कोमा में बिताने के बाद दम तोड़ दिया।
2017 – अनिल माधब दवे – भारत सरकार में पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री थे।
2017 – रीमा लागू ( गुरिंदर भादभाड़े ) – हिन्दी फ़िल्मों की शानदार अभिनेत्री थीं।
2021 – पूर्व रक्षाराज्यमंत्री प्रो चमन लाल गुप्ता का लंबी बीमारी के बाद जम्मू में देहांत हुआ।
2021 – उत्तर प्रदेश सरकार में बाढ़ नियंत्रण एवं राजस्व राज्य मंत्री विजय कश्यप (52) का कोरोना से निधन हुआ।
2023 – अंबाला से बीजेपी सांसद रतन लाल कटारिया (72) का लम्‍बी बीमारी के कारण निधन।
2023 – अमेरिकी नाविक बडी मेल्गेस (93) का निधन हुआ।
2023 – अमेरिकी अभिनेता जिम ब्राउन (87) का निधन हुआ।

*18 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*

🔅  मेला मनीकर्ण  (कुल्लू , 18 से 23 मई)।
🔅  मेला शाढ़ी जातर (नगर , 18 से 23 मई)।
🔅 माता श्री वासवी कन्या (प्रकट दिवस)।
🔅 माता श्री निमिषाम्बा देवी (प्रकट दिवस)।
🔅 श्री कालभैरव यात्रा – निमगांव (बुलढाणा)।
🔅 श्री महावीर स्वामी केवलज्ञान दिवस (बैशाख शुक्ल दशमी )।
🔅 श्री एच डी देवगौड़ा जन्म दिवस।
🔅 श्री सुधीर रंजन मजूमदार जयन्ती।
🔅 श्री जयगुरुदेव स्मृति दिवस।
🔅 पोखरण परमाणु विस्फोट दिवस (1974)।
🔅 अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (48वां)।
🔅 विश्व एड्स वैक्सीन दिवस (World AIDS Vaccine Day)।

*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*

🌻आपका दिन *_मंगलमय_*  हो जी ।

Related Articles

Back to top button