हरियाणा

पर्यावरण संरक्षण हम सबका दायित्व है : सेशन जज डी.आर. चालिया

भिवानी,(ब्यूरो): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत शनिवार को वन विभाग के सहयोग से जिला न्यायालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम न्यायाधीशों द्वारा किया गया। इस पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन डी.आर. चालिया ने एक पौधारोपण कर किया। उनके साथ सभी न्यायिक अधिकारियों द्वारा एक एक पौधा लगाया गया। सेशन जज डी.आर. चालिया ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबका दायित्व है। बिगड़ते पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए पेड़ ही एकमात्र विकल्प है, जो वातावरण को शुद्ध कर सकता है और भरपूर ऑक्सीजन भी दे सकता है, ऐसे में पेड़ लगाना बेहद जरूरी है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कम सीजेएम पवन कुमार ने बताया कि इस मुहिम का उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरा भरा रखना है। उन्होने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की जरुरत है। यह तभी संभव हैं, जब प्रत्येक व्यक्ति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए पौधारोपण कर उनका संरक्षण करे। ऐसे करने से ही हम आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण दे सकते हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश-ढ्ढ संजीव आर्य, मुख्य न्यायाधीश फ़ैमिली कोर्ट जसबीर सिंह सिद्धू, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय पराशर, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष कुमार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशु कुमार जैन, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरुचि अतरेजा सिंह, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशीष कुमार शर्मा, अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश फ़ैमिली कोर्ट रूपम, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जोगिंदर सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मीता कोहली, न्यायिक मजिस्ट्रेट अंतरप्रीत सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट सृष्टि, न्यायिक मजिस्ट्रेट हार्दिक सचदेवा सहित डी.एफ.ओ. डा. राजेश वत्स, वन राजिक अधिकारी व वन विभाग के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button