कैथल में हुई हाफ मैराथन, सीएम सैनी ने भी लिया भाग.

कैथल : कैथल में 13 जुलाई को सुबह 5 बजे हाफ मैराथन का आयोजन किया गया । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इसका शुभारंभ किया। इस मैराथन का पैरालंपिक तीरंदाज हरविंदर सिंह और पर्वतारोही रीना भाटी को मैराथन का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य “ड्रग फ्री हरियाणा” का संदेश देना है।
डीसी प्रीति ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 12 जुलाई को दोपहर बाद कैथल पहुंचेंगे। वे आरकेएसडी कॉलेज में आमजन और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और 13 जुलाई को सुबह 5 बजे मुख्यमंत्री हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं डीसी ने जिले वासियों से अपील की कि वे नशा विरोधी मुहिम के तहत इस मैराथन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और ड्रग फ्री हरियाणा मिशन को सफल बनाएं।