BJP प्रत्याशी श्रुति चौधरी ने किया नामांकन, बोलीं- क्षेत्र के विकास को लेकर वे निरंतर कार्य करेंगी
भिवानी : नामांकन के अंतिम दिन आज भिवानी में जहां निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने फॉर्म भरें। वहीं भाजपा के तोशाम विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री चौ.बंसीलाल की पौत्री व राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी ने तोशाम उपमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दर्ज कराया। इस मौके पर श्रुति चौधरी ने कहा कि वे इससे पहले भी लोकसभा का चुनाव जीत चुकी है। क्षेत्र के विकास को लेकर वे निरंतर कार्य करेंगी तथा आने वाले दिनों मे जनता के बीच जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील करेंगी। इस मौके पर उनके साथ भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लव देव, भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह, श्रुति चौधरी की माता राज्यसभा सांसद किरण चौधरी भी उपस्थित रही।
नामांकन उपरांत तोशाम अनाज मंडी में एक जनसभा का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर श्रुति चौधरी व उनकी माता राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि वे जनता की लड़ाई लड़ते रहे है। वे चौ. बंसीलाल द्वारा अपने कार्यकाल में करवाए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करवाया जाएगा। श्रुति चौधरी का इस विधानसभा क्षेत्र से बचपन से जुड़ाव है, क्योंकि उनके दादा पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल, उनके पिता पूर्व कृषि मंत्री सुरेंद्र सिंह व उनकी माता राज्यसभा सांसद किरण चौधरी भी यहां से लंबे समय से विधायक रही है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों से उनके परिवार का सीधा जुड़ाव है तथा जनता उन्हें समर्थन देंगी।




