‘सब्र का बांध टूटा तो किसान सैलाब की तरह आगे बढे़ंगें’, अंबाला मे चढुनी युनियन ने सरकार को चेताया
अंबाला : खनौरी बॉर्डर पर 25 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने आज देश भर में सांकेतिक अनशन कर रही है। अंबाला में भी BKU चढूनी के 11 सदस्यों ने सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक अनशन रखकर किसान नेता डल्लेवाल के समर्थन में आवाज़ बुलंद की।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत जहां सुप्रीम कोर्ट तक के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है। वहीं अब डल्लेवाल के समर्थन में अन्य किसान संगठन भी खुलकर आगे आ रहे हैं। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की भारतीय किसान युनियन भले ही किसान आंदोलन 2 से अभी तक दूर रही है, लेकिन डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को देखते हुए आज चढूनी यूनियन ने देश व प्रदेश के अलग-अलग जगह सांकेतिक अनशन कर सरकार से आंखे खोलने की अपील की।
अम्बाला में भी BKU चढूनी के 11 सदस्यों ने सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक का सांकेतिक अनशन किया। इस दौरान जिला प्रधान मलकीत सिंह ने कहा कि 10 महीने से किसान सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं, लेकिन न तो सरकार किसान की बात सुन रही है और न ही दिल्ली आने दे रही है। किसानों का कहना है कि सरकार समय रहते उनकी मांगे मान ले, नहीं तो किसानों के सब्र का बांध टूटा तो किसान सैलाब की तरह आगे बढ़ेंगें।