हरियाणा

पलवलः श्यामा कुंज में समस्त व्यापार संगठन के सामने भाजपा प्रत्याशी अपनी गलतियों पर बार-बार मांगी माफी

पलवल में केंद्रीय राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को श्रेष्ठ भारत और विकसित भारत बनाने की दिशा में कार्य कर रहे है। इस चुनाव में वो बीजेपी को वोट दें ताकि फिर से मोदी...

पलवल : पलवल में केंद्रीय राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को श्रेष्ठ भारत और विकसित भारत बनाने की दिशा में कार्य कर रहे है। इस चुनाव में वो बीजेपी को वोट दें ताकि फिर से मोदी पीएम बन सकें रही बात मेरी मुझसे जाने अनजाने में कोई गलती हुई है तो वो इसके लिए बार- बार माफ़ी मांगते हूं।

केंद्रीय राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने पलवल विधानसभा क्षेत्र के घोडी, चांदहट, बडोली, नाई नगला, रसूलपुर, अल्लिका, धतीर, रायपुर, शमशाबाद गांवों का दौरा किया। कार्यक्रमों के दौरान लोगों ने कृष्णपाल गुर्जर का ढोल नगाड़ों के साथ बुलडोजर से पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया और उन्हें भरपूर सहयोग एवं समर्थन दिया।

पलवल स्थित श्यामा कुंज में भी व्यापार मंडल की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में व्यापारियों ने कृष्णपाल गुर्जर स्वागत किया और अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई एजेंडा नहीं है। देश हित में भाजपा को मोदी के नाम पर वोट दें क्योंकि भाजपा ने तीसरी बार देश में सरकार बनने से पहले ही 100 दिन का एजेंडा भी बना लिया है, कि देश के विकास के लिए क्या करना है. इस अवसर पर पलवल विधायक दीपक मंगला,भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया समेत पार्टी के बड़े नेता एवम प्रमुख लोग मौजूद रहे।

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में माहौल बना हुआ है। देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने तथा सरकार बनाने में व्यापारियों की अहम भूमिका होती है। देश आगे बढ़ेगा तो व्यापार आगे बढ़ेगा और व्यापारी वर्ग को इसका लाभ होगा। देश के व्यापारियों को सुरक्षित माहौल भाजपा सरकार ने दिया है। उन्होंने कहा कि 25 मई को मतदान होगा और 4 जून को मतभेदी खुलेगी। हमारा भरोसा है की रिकॉर्ड तोड़ वोटो से देशभर में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी। भारत देश की जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे और मोदी का 400 पार का नारा भी सफल होगा।

Related Articles

Back to top button