दर्दनाक चोट से जूझ रहा पाकिस्तानी बल्लेबाज, अपने ही बॉलर के शॉट ने किया घायल – VIDEO

भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल से ठीक पहले पाकिस्तानी टीम पर अचानक एक बड़ी आफत टूट गई. पहले ही अपने बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से परेशान पाकिस्तानी टीम का एक अहम बल्लेबाज चोटिल हो गया. मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस चोटिल हो गए और बुरी तरह तड़पने लगे. इसने पाकिस्तानी टीम की टेंशन बढ़ा दी क्योंकि उसके पास कोई सही विकेटकीपर नहीं है और फिलहाल ये साफ नहीं है कि क्या वो फाइनल के लिए फिट हो पाएंगे या नहीं.
पेट पर लगी बॉल, तड़प उठे हैरिस
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 28 सितंबर को एशिया कप 2025 का फाइनल खेला जाना है. मगर इससे एक दिन पहले ही शनिवार को पाकिस्तानी टीम की प्रैक्टिस सेशन के दौरान हादसा हो गया. नेट्स सेशन में बल्लेबाजी कर रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस को तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर की एक गेंद पेट के पास जोर से लग गई. गेंद लगते ही हैरिस तड़प उठे और मैदान पर ही लेट गए.
पाकिस्तान की डबल टेंशन
मोहम्मद हैरिस की इस चोट ने पाकिस्तानी टीम की टेंशन बढ़ा दी क्योंकि इस पूरे टूर्नामेंट में टीम की खराब बल्लेबाजी के बीच हैरिस ने 2 दमदार पारियां खेलीं और दोनों में ही पाकिस्तान को जीत मिली. बांग्लादेश के खिलाफ उनकी 31 रन की तेज पारी ने ही पाकिस्तान को मुकाबले लायक स्कोर तक पहुंचाया था, जिसकी बदौलत पाकिस्तानी टीम फाइनल में पहुंच पाई.
मगर इससे भी ज्यादा परेशानी पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर की है. इस टूर्नामेंट के लिए चुने गए पाकिस्तानी स्क्वॉड में सिर्फ हैरिस ही एकमात्र मुख्य विकेटकीपर के रूप में शामिल किए गए थे. अगर वो फाइनल नहीं खेल पाते हैं तो पाकिस्तानी टीम की स्थिति पहले से भी ज्यादा कमजोर हो जाएगी. ऐसे में उसे दूसरे विकल्प के रूप में साहिबजादा फरहान को इस्तेमाल करना पड़ सकता है जो पार्ट टाइम विकेटकीपर ही हैं.