पाकिस्तान: लाहौर में प्रदूषण से बुरा हाल, AQI 1100 के पार, हजारों लोग बीमार
भारत ही नहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी प्रदूषण की मार झेल रहा है. पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में हवा पूरी तरह से जहरीली हो चुकी है, जिसका असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है, इसके साथ ही आंखों में जलन हो रही है. बुधवार 6 नवंबर को डॉक्टरों ने जानकारी देते हुए बताया कि अत्याधिक वायु प्रदूषण से हजारों लोग बीमार पड़ गए हैं. अस्पतालों में लोगों की भीड़ लगी हुई है.
इस बीच बढ़ते प्रदूषण के चलते प्रशासन ने लोगों को आगाह किया है कि अगर उन्होंने मास्क लगाने समेत अन्य निर्देशों का पालन नहीं तो पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है. दरअसल इससे पहले लोगों को मास्क लगाने के साथ ही एहतियात बरतने की सलाह दी गई थी. बावजूद इसके लोग इस सलाह की अनदेखी कर रहे थे. सड़कों पर लोग बिना किसी मास्त के घूम रहे थे. जिसे देखने के बाद अधिकारियों ने एक बार फिर से लोगों को सख्त चेतावनी दी है.
लोगों को खांसी और आंखों में जलन की शिकायत
वहीं डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादातर लोगों को खांसी और आंखों में जलन की शिकायत है. पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सलमान काजमी ने बताया है कि पिछले एक हफ्ते से लोग श्वास संबंधी परेशानी से जूझ रहे हैं, हजारों लोगों का अस्पतालों और क्लीनिक में इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को खांसते हुए देखने के बाद भी मास्क नहीं लगाया जा रहा है. जिससे उनकी सेहत पर असर पड़ रहा है.
खतरे के पार पहुंचा AQI
प्रदूषण की बात करें तो बुधवार सुबह लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर रहा. यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 1100 के आंकड़े को पार कर गया. 300 से ज्यादा AQI सेहत के लिए काफी खतरनाक माना जाता है. इसका असर सीधे लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ता है. पिछले महीने से शहर को जहरीले स्मॉग ने अपनी चपेट में लिया हुआ है.
लोगों को दी गई मास्क लगाने की सलाह
इस बीच हालात को देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने लाहौर के सभी स्कूलों को बंद करने के साथ ही प्रदूषण फैलाने वाले वाहन के मालिकों के लिए चेतावनी भी जारी की है. पंजाब प्रांत की मंत्री मरयम औरंगजेब ने शहर में पूर्ण लॉकडाउन से बचने के लिए लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी है. वहीं अधिकारियों ने प्रदूषण पर काबू पाने के लिए पहले ही कई कदमों की घोषणा की है.